झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गम्हरिया में तेंदुआ दिखे तो फौरन इन नंबरों पर सूचना दें, रात को बेवजह घर से बाहर नहीं निकले, वन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- गम्हरिया में तेंदुआ दिखे तो फौरन इन नंबरों पर सूचना दें, रात को बेवजह घर से बाहर नहीं निकले, वन विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आदित्यपुर- गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में रविवार से घूम रहे तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है, लोग भय के माहौल में जी रहे हैं ,वहीं मंगलवार को केरला पब्लिक स्कूल बंद होने के बाद लोगों में डर का माहौल बढ़ गया है, इस बीच जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के उद्देश्य से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
आम सूचना

सर्वसाधारण को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि दिनांक 17.03.2024 को गम्हरिया स्थित आरएसवी यूनिट वन  कम्पनी में एक तेन्दुआ देखा गया है, जिसके उपरान्त वन विभाग के द्वारा बचाव अभियान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उक्त अभियान के संपन्न होने तक गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र एवं उसके आस पास अवस्थित सभी औद्योगिक इकाईयों एवं रिहायशी इलाकों में कार्यरत एवं रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि रात्रि के समय अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले तथा अकेले नहीं घूमे। यदि अति आवश्यक हो तो 2-3 की संख्या में या चौपहिया वाहन का प्रयोग करें। किसी भी व्यक्ति को यदि तेन्दुए के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो तो अविलम्ब निम्न मोबाईल नं० पर संपर्क कर जानकारी साझा करें :-

1. 9412996824- वन प्रमंडल पदाधिकारी, सरायकेला वन प्रमंडल

2. 9771283269- वन क्षेत्र पदाधिकारी, सरायकेला प्रक्षेत्र

3. 9155573176- वनपाल, देवेन्द्र नाथ टुडु

4. 9956482889- वनपाल, सुनिल कुमार महतो

5. 9608193015- सहायक, प्रेम चन्द्र कुम्भकार