झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गम्हरिया बाजार बना लॉटरी जुआ का सेफ ज़ोन  जाने कौन? दे रहा संरक्षण

गम्हरिया बाजार बना लॉटरी जुआ का सेफ ज़ोन  जाने कौन? दे रहा संरक्षण

सरायकेला खरसावां ज़िला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया सब्जी बाजार इन दिनों लॉटरी-जुआ का सेफ जोन बन गया है. संकरी बाजार होने के चलते पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी और पुलिस की गश्ती यहां नहीं पहुँच पा रही है जिसका फायदा लॉटरी संचालक उठा रहे हैं और बे रोक-टोक दिनभर लॉटरी -जुआ का खेल बाजार में बदस्तूर जारी रहता है.
गम्हरिया सब्जी बाजार के नींबू दुकान के पास दिन भर मोबाइल एवं छोटे से बोर्ड में लॉटरी का खेल संचालक चलाते रहते हैं बाजार आने जाने वाले लोगों को कभी-कभी इन लॉटरी धंधेबाजों से परेशानी का सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके मुखर होकर किसी के द्वारा विरोध नहीं किया जाता. जिसका फायदा लॉटरी के धंधेबाज उठा रहे हैं. वहीं ज्यादा भीड़ लगने पर कुछ देर के लिए खेल बंद कर दिया जाता है,बाद में फिर भीड़ कम होने से लॉटरी का अवैध खेल जारी रहता है. एक दुकानदार द्वारा नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया गया कि मोबाइल एवं छोटे बोर्ड में लॉटरी के नंबरों को लिखा जाता है, जिसे बारी-बारी से आकर खेलने वाले लोग देखते हैं और उस पर दाव लगाते हैं. दुकानदारों का कहना है कि यदि पुलिस -प्रशासन द्वारा इस अवैध कारोबार को नहीं रोका गया तो किसी न किसी दिन बाजार में बड़ी घटना घट सकती है
गम्हरिया बाजार में लॉटरी धंधेबाजों को सफेदपोश संरक्षण दे रहे हैं, विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सफेदपोश की पुलिस एवं प्रशासनिक खेमे में पकड़ है जिसका फायदा उठाकर यह अपने संरक्षण में यहां लॉटरी का धंधा चलवा रहे हैं. इसके एवज में इन्हें मोटी रकम उपलब्ध होती है. बहराल देखने वाली बात होगी कि क्या इन धंधेबाजों का यह खेल जारी रहेगा या प्रशासनिक अधिकारी इस पर हस्तक्षेप करेंगे