झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गिरिडीह में वीकेंड लॉकडाउन में ई-कॉमर्स की दुकानें खुलीं, दुकानदारों ने किया विरोध

गिरिडीह में वीकेंड लॉकडाउन में ई-कॉमर्स की दुकानें खुलीं, दुकानदारों ने किया विरोध

झारखंड में शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह छह बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रविवार को गिरिडीह में ई- कॉमर्स के कारोबार किए जाने पर दुकानदारों ने विरोध-प्रदर्शन किया और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
गिरिडीह: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान रविवार को ई-कॉमर्स की ओर से कारोबार किए जाने पर बगोदर बाजार के दुकानदारों ने एतराज जताया है. इसका विरोध करते हुए ई-कॉमर्स के हेसला स्थित ऑफिस सह दुकान के सामने पहुंच दुकानदारों ने कुछ घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया गया. बाद में पुलिस के पहुंचने और मामले में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद दुकानदार वापस लौट गए.
दुकानदारों ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान संपूर्ण दुकानें बंद है लेकिन ई-कॉमर्स देल्ही वेरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिलेवरी ब्यॉय के माध्यम से टीवी, फ्रीज, गोदरेज, कपड़ा, जूता ग्राहकों के बीच पहुंचाया जा रहा था. इसी का विरोध बगोदर बाजार के विभिन्न प्रकार के दुकानदारों ने किया. साथ ही इस कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले का जायजा लिया
इस संबंध में थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि फिलहाल कंपनी के एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए थाना लाया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों ने कंपनी पर वीकेंड लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.*

* कोरोना को मात देने के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अब पूरी तरह से फिट हैं. 240 दिन चेन्नई में इलाज कराने के बाद सोमवार की शाम चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. एयरपोर्ट से वे अपने आवास चले गये.
इसके लिए रिम्स के दो डॉक्टरों की टीम सुबह ही चेन्नई के लिए रवाना हुई थी. जिसमें ये दोनों डॉक्टर शिक्षा मंत्री के साथ रहे और उनके हेल्थ पर नजर रखे हुए थे. बताते चलें कि पिछले महीने के अंत में डॉक्टरों ने सभी रिपोर्ट नार्मल आने के बाद उन्हें स्वस्थ बताते हुए हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी थी.
1990 में शुरू हुआ था राजनीतिक सफर
उन्होंने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1990 में की थी. तत्कालीन विधायक शिवा महतो के सहयोगी के रूप में राजनीति शुरू करने के बाद पहली बार 2000 में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और चुनाव हार गए थे.
इसके बाद 2005 में जेएमएम ने डुमरी से अपना प्रत्याशी बनाया। लगातार चार बार डुमरी से विधायक बने। मैट्रिक पास को लेकर विपक्ष के बयान पर उन्होंने 11 वीं में एडमिशन लिया. नावाडीह के देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय आर्ट्स में अपना एडमिशन कराया था.
पॉजिटिव होने से रिकवर होने तक का सफर
पिछले साल 28 सितंबर को हुए थे कोरोना पॉजिटिव रिम्स में एडमिट के बाद नहीं सुधर रही थी स्थिति बेहतर इलाज के लिए मेडिका में कराया गया था शिफ्ट
19 अक्टूबर को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये रांची से चेन्नई ले जाया गया
28 अक्टूबर को मेडिकल बुलेटिन जारी, लंग्स में नहीं हो रहा था सुधार
10 नवंबर को उनका लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया
9 फरवरी को रिकवर होने के बाद मिली थी उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी तबीयत गड़बड़ होने के बाद पुनः हास्पिटल में ही रहना पड़ा*

*मुख्यमंत्री के साथ आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक खत्म.जमशेदपुर को लॉकडाउन से मुक्त किया गया*

रांची: झारखंड में अब सभी मॉल भी खुलेंगे. जमशेदपुर में लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी 50 प्रतिशत की क्षमता पर काम करेंगे. राज्य में अब विकेंड लाकडाउन भी हटा दिया गया है. वहीं जमशेदपुर में भी अब कपड़ा, जूता, ज्वेलर्स की दुकानें खुलेंगे. मॉल डिपार्टमेंटल स्टोर भी अब से खुलेगा. इन सभी दुकानों को चार बजे तक खोलने की ही इजाजत दी गई है.

प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई, जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया. इस बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पर चर्चा की गई. वहीं इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे

*1. सब जिलों में सभी दुकानें चार बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी l*
*2. शॉपिंग माल और डिपार्टमेंटल स्टोर भी खुल सकेंगे l*
*3. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ चार बजे अपराह्न तक खुल सकेंगे l*
*4. शनिवार की शाम चार बजे से सोमवार के सुबह छह बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल – किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी l स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रहेंगे l*
*5. शेष पाबंदी पूर्व की तरह जारी रहेंगी l*
*6. सिनेमा हॉल, क्लब, बार, banquet हॉल,* *मल्टीप्लेक्स, बंद रहेंगे l*
*7. स्टेडियम, gymnasium, स्विमिंग पूल और पार्क बंद रहेंगे l*
*8. समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे l*
*9. आँगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी l*
*10. 5 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा* l
*11. विवाह में अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति l*
*12. धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे l*
*13. जुलूस पर रोक जारी रहेगी l*
*14. बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी l*
*15. राज्य के द्वारा कराने वाली परीक्षा स्थगित रहेंगी l*
*16. मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी l*
*17. निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए, दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई पास आवश्यक होगा l*
*18. कुछ अपवाद को छोड़कर दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine अनिवार्य होगा l*
*19. सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है l*
*20. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी l*

*चांडिल- चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 चिलगु मोड़ पर आज तड़के 407 वैन की चपेट में एक पुजारी की मौत हो गई । बताया जाता है कि चिलगु के रहने वाले तारापदो चटर्जी प्रतिदिन भुइयांडीह स्थित गैलेक्सी फैक्टरी में पूजा करने जाते थे । आज सुबह वह फैक्टरी जाने के लिए एनएच 33 को पार कर रहे थे । इसी दौरान 407 पिक अप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर पुजारी की मौत हो गई । मौके पर पहुंच कर आजसू छात्र संघ के कोल्हान महामंत्री शेखर गांगुली ने पुलिस को सूचना दी । स्थानीय लोगों की मदद से शव को सड़क से हटाया गया । शेखर गांगुली ने मृतक के परिजनों का ढांढस बंधाया और यथासंभव मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया*

* सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, जानें आज कितना और बढ़े*

*आज शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 221.52 अंक की तेजी के साथ 52773.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 57.40 अंक की तेजी के साथ 15869.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,368 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,945 शेयर तेजी के साथ और 1,278 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 145 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ 73.31 रुपये के स्तर पर बंद हुआ

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 92 रुपये की तेजी के साथ 3,042.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एक्सिस बैंक का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 750.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 10 रुपये की तेजी के साथ 645.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 692.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एचयूएल का शेयर करीब 27 रुपये की तेजी के साथ 2,391.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

देवी लैब का शेयर करीब 75 रुपये की गिरावट के साथ 4,313.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की गिरवट के साथ 157.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 127 रुपये की गिरावट के साथ 11,798.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 390.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 51 रुपये की गिरावट के साथ 5,410.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*