झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गंगा का जलस्तर बढ़ते ही वहां से अनेक लोगों ने अपनी दुकानें हटाने का काम किया है

गंगा का जलस्तर बढ़ते ही वहां से अनेक लोगों ने अपनी दुकानें हटाने का काम किया है

इस पर जानकारी देते हुए गंगा महासभा बिहार-झारखंड के उपाध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि गंगा की भूमि को कानूनी या गैर कानूनी तरीके से दखल करना गलत है । उक्त स्थान पर बसने के लिए सरकार ने अगर अनुमति भी दी है तो भी इसकी निंदा की जानी चाहिए
उन्होंने कहा कि यह भूमि गंगा की है । किसी भी नदी की जमीन सरकार की नहीं है । यह प्रकृति प्रदत है । इस पर सभी का समान अधिकार है । इस भूमि को दखल करना या होने देना हितकर नही है ।
श्री पोद्दार ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि अब इस खाली हुई भूमि को जलस्तर घटने पर फिर से दखल नहीं करने दिया जाए ।यह जानकारी गंगा महासभा बिहार-झारखंड की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गई है ।