झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

फाइनेंस कर्मचारी हत्या मामले में एक गिरफ्तार, आठ महीने बाद पुलिस को पहली सफलता

रांची में 6 फरवरी 2020 की रात में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुकेश जालान की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 8 महीने के बाद एक आरोपी विकास कुमार सहित उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रांचीः फाइनेंस कर्मचारी हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साल 2020 के जनवरी महीने में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुकेश जालान की घर लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के 8 महीने गुजर जाने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हत्या के मुख्य साजिशकर्ता और सरगना सहित पांच अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं हत्या की वजह की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है लेकिन पुलिस का दावा है कि वे मुख्य आरोपी के काफी नजदीक पहुंच गए हैं.

6 फरवरी 2020 की रात तकरीबन 10:30 बजे किशोर गंज रोड नंबर 1 में गोली चलने की आवाज आई पता चला कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुकेश जालान को अज्ञात अपराधी गोली मार कर फरार हो गए.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुकेश कुमार जालान को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया जहां इलाज के दौरान मुकेश जालान की मृत्यु हो गई. आरोपी विकास कुमार सहित उर्फ बबलू की गिरफ्तारी ने आज राज खोल दी है. मुकेश कुमार जालान की सुपारी देकर हत्या हुई थी.
3 लाख रुपए की सुपारी उसे जान से मारने के लिए दिए गए थे, लेकिन मुकेश जालान के नाम पर सुपारी किसने दिया और क्यों दी और हत्या के पीछे की वजह क्या है यह गुत्थी अब तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है
मुकेश कुमार हत्याकांड में 8 महीने के बाद आरोपी विकास की गिरफ्तारी मामले के उदभेदन के लिए क्लू मानी जा रही है और पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है हालांकि पुलिस अभी कामयाबी से काफी पीछे है.