झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एसकेएमसीएच का मंत्री मुकेश सहनी ने किया निरीक्षण, कहा- अब सीसीटीवी की निगरानी में कोरोना मरीजों का होगा इलाज

एसकेएमसीएच का मंत्री मुकेश सहनी ने किया निरीक्षण, कहा- अब सीसीटीवी की निगरानी में कोरोना मरीजों का होगा इलाज

मुजफ्परपुर पहुंचे मंत्री मुकेश सहनी ने एसकेएमसीएच का निरीक्षण किया और डॉक्टरों के दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कोरोना पीड़ितों का इलाज सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी.
मुजफ्फरपुर: जिले के प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी एसकेएमसीएच पहुंचे और अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि अब सीसीटीवी की निगरानी में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा. ताकि किसी तरह का आरोप कोई नहीं लगा सके.
मंत्री मुकेश सहनी ने आदेश दिया है कि सभी डॉक्टर और मेडिकल कर्मी समय से ड्युटी करें ताकि लोगों की जान बचाई जा सके और प्रतिदिन इसकी जानकारी उन्हें भी दी जाए.
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना वार्डों में डॉक्टरों के नहीं जाने और वार्ड में तैनात नर्स और अन्य कर्मियों के ठीक से काम नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी. इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. वहीं, प्रभारी मंत्री ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में कुछ और निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज करने की मंजूरी देने की प्रक्रिया भी चल रही है.