झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एसएसपी से की सूरज हत्याकांड की सीआइडी जांच की मांग

एसएसपी से की सूरज हत्याकांड की सीआइडी जांच की मांग

जमशेदपुर-: बागबेड़ा हरहरगुट्टू के रहने वाले भाजयुमो के जिला महामंत्री सूरज कुमार पर सात दिसंबर 2021 को चापड़ से हमला कर की गयी हत्या के मामले में उनके परिवार के लोगों ने एसएसपी प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपकर मामले की सीआइडी जांच कराने की मांग की है. सूरज के पिता विजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दो दिन बाद नौ दिसंबर को सूरज की मौत इलाज के क्रम में टीएमएच में हो गयी थी.
विजय का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने सोनू सिंह, गोलु शर्मा और अंकुर भगत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन घटना का मुख्य साजिशकर्ता अब भी छुट्टा घूम रहा है. पुलिस मामले की न तो सही तरीके से जांच कर रही है और न ही अब तक मामले में मुख्य गवाहों का ही बयान लिया है.
पूरे मामले में विजय सिंह का कहना है कि घटना की जिस तरह से जांच की जा रही है उससे साफ लग रहा है कि मामले में थाना प्रभारी और आइओ मिले हुये हैं. थाना जाने पर थाना प्रभारी ठीक तरीके से बात नहीं करते हैं.