झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एप के माध्यम से मुख्यमंत्री दाल भात योजना के अनुश्रवण की तैयारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दाल भात योजना केंद्र संचालकों के साथ बैठक कर दी जानकारी

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के दूसरे चरण में धालभूमगढ़, चाकुलिया एवं बहरागोड़ा प्रखण्ड में हुए मतदान का मतगणना कार्य सुबह 8 बजे से घाटशिला कॉलेज घाटशिला में शुरू है। मतगणना केंद्र पर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बगैर आईडी कार्ड के कॉलेज परिसर के अंदर किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है
*=============================*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह- उपायुक्त विजया जाधव द्वारा पंचायत आम चुनाव- 2022 के अवसर पर सभी प्रकार की मदिरा तथा मादक पेय पदार्थो की बिक्री को प्रतिबंधित करने हेतु मतगणना के लिए निर्धारित तिथि को मतगणना स्थल के 3(तीन) किलोमीटर परीधीय क्षेत्रान्तर्गत मतगणना की समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है विवरणी इस प्रकार है –
द्वितीय चरण- मतगणना की तिथि – 22.05.2022, मतगणना स्थल(घाटशिला कॉलेज, घाटशिला)
उक्त घोषित अवधि में सभी प्रकार की उत्पाद अनुज्ञप्तियां यथा खुदरा उत्पाद दुकानों सहित अन्य सभी उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः सील बंद रहेगी। साथ ही उक्त अवधि के दौरान शुष्क दिवस क्षेत्र स्थित भोजनालय, दुकान या अन्य सार्वजनिक या निजी/सरकारी स्थान में भी शराब, स्पीरिटयुक्त, किण्वित/मादक पदार्थ या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ की बिक्री नहीं की जाएगी, न ही वितरित की जाएगी और किसी भी प्रकार के अनलाईसेन्सड प्रीमिसेस में शराब के भण्डारण हेतु लगाये गये प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा *=============================**=============================*
एप के माध्यम से मुख्यमंत्री दाल भात योजना के अनुश्रवण की तैयारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दाल भात योजना केंद्र संचालकों के साथ बैठक कर दी जानकारी

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग झारखण्ड के द्वारा मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के बेहतर अनुश्रवण एवं योजना को अधिक लाभकारी बनाए जाने हेतु एक एप तैयार किया गया है जिसके माध्यम से जिले के दाल-भात केंन्द्रों में भोजन ग्रहण करने वाले लाभूकों से संबंधित आँकड़े प्राप्त करते हुए योजना की बेहतर अनुश्रवण सुनिश्चित की जाएगी। एप के सम्बंध में प्रशिक्षण देने तथा इसके क्रियान्वयन को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने दाल भात केंद्र संचालकों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था दिनांक – 01.06.2022 से लागू की जानी है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने विभाग द्वारा तैयार किए गए एप के संचालन से संबंधित जानकारी जिले के प्रखण्ड एवं अनुभाजन क्षेत्र के 16 दाल-भात केंद्र संचालकों को दी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए एप को स्मार्ट फोन में इंनस्टाल कर लें, तत्पश्चात आपूर्ति कार्यालय से उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लागिंग कर वांछित डाटा यथाः लाभूक का आई०डी (वोटर कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड, बैंक पासबुक एवं मनरेगा कार्ड) एवं फोटो अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति कार्यालय कर्मी एवं जिले के सभी दाल-भात केन्द्र के संचालक उपस्थित थे
*=============================*