झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एनआईटी जमशेदपुर द्वारा “पारंपरिक भारतीय ज्ञान के माध्यम से स्वास्थ्य” पर तीन दिन के कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

एनआईटी जमशेदपुर द्वारा “पारंपरिक भारतीय ज्ञान के माध्यम से स्वास्थ्य” पर तीन दिन के कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जमशेदपुर – भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) केंद्र एनआईटी जमशेदपुर, 1-3 मार्च 2024 को “पारंपरिक भारतीय ज्ञान के माध्यम से स्वास्थ्य” पर तीन दिन के कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन, उदघाटन समारोह के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि  स्वामी सत्संग नंद  ने अपना जीवन मानवता के स्वास्थ्य के लिए समर्पित किया है। वर्तमान में वह एक महान संस्था रामकृष्ण मिशन टीबी सैनेटोरियम, टुपुड़ाना, रांची के सचिव हैं  जो रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के विश्व प्रसिद्ध संस्थान की एक शाखा है जिसका मुख्यालय बेलूर मठ, हावड़ा, पश्चिम बंगाल में है। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय ने अपना जीवन पारंपरिक भारतीय कला, सांस्कृतिक और विज्ञान को फैलाने में समर्पित किया है। उन्होंने कई पुस्तकें लिखी हैं, जिसमें “भारत वैभव” भी शामिल है। उन्होंने तीन प्रधानमंत्रियों, अर्थात श्री चंद्रशेखर, डॉ मनमोहन सिंह  और अटल बिहारी बाजपेयी  के सलाहकार रहे हैं। डॉ. ओम प्रकाश पांडेय ने “पारंपरिक भारतीय ज्ञान” के ऊपर अपना व्याख्यान दिया । एनआईटी जमशेदपुर का भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) केंद्र भारतीय पारंपरिक ज्ञान प्रणाली को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया गया था। आज की तेज़ और तनावपूर्ण दुनिया में, समृद्धि हासिल करना और भी महत्वपूर्ण हो गया है। हालांकि आधुनिक समाधानें तत्परता से उपलब्ध हैं, हमारी प्राचीन परंपराओं में छिपी बुद्धिमत्ता को अक्सर खोजा जाना चाहिए। 2020 की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पारंपरिक भारतीय ज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रमों को शामिल करने पर जोर दिया गया है। यह तीन दिन का कौशल विकास कार्यक्रम प्रतिभागियों को परंपरागत भारतीय ज्ञान में पाए जाने वाले अदृश्य स्वास्थ्य सिद्धांतों से परिचित कराने का उद्देश्य रखता है जो शारीरिक, मानसिक, और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को प्राप्त करने के लिए एक अद्वितीय दृष्टिकोण प्रदान करता है।
पारंपरिक भारतीय ज्ञान हजारों सालों से जमा हुआ विशाल ज्ञान को आच्छादित करता है  निदेशक प्रो. गौतम सुत्र धार ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री स्वामी जी को सम्मानित किया
उपनिदेशक प्रो. आर. वी. शर्मा ने प्रो. ओम प्रकाश पांडेय को सम्मानित किया| कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार ने प्रो. समीर साहा को सम्मानित किया। उपनिदेशक ने प्रो. नरेंद्र कुमार को सम्मानित किया ।
रजिस्ट्रार कर्नल (डॉ) निशीथ राय ने प्रो. एस. कमल दत्त को सम्मानित किया । प्रो. शैलेंद्र कुमार ने प्रो. के. एन. राघवन को सम्मानित किया । प्रो. शैलेंद्र ने प्रो. महुआ दत्त को सम्मानित किया । डीन (एफडब्ल्यू) प्रो. प्रभा चंद ने  निदेशक  को सम्मानित किया| निदेशक को प्रो. शैलेंद्र कुमार ने सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभम त्रिपाठी ने किया