जमशेदपुर में कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के मकसद से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स पर चालीस सफाई कर्मी और वार्ड अटेंडर बढ़ाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग से आदेश मिलने के बाद एमजीएम प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
जमशेदपुरः कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के मकसद से महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स पर चालीस सफाई कर्मी और वार्ड अटेंडर बढ़ाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग से आदेश मिलने के बाद एमजीएम प्रबंधन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पूर्व से संचालित एजेंसी को कर्मचारी बढ़ाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. एजेंसी को बीस सफाई कर्मी और बीस वार्ड अटेंडर उपलब्ध कराने को कहा गया है. सोमवार से सभी कर्मचारियों की तैनाती कर दी जाएगी. इन सभी कर्मचारियों को कोविड ड्यूटी में तैनात किया जाएगा. विभाग के इस फैसले पर चिकित्सकों ने कहा कि पहले ही यह कदम उठाया जाना चाहिए था. एमजीएम में 120 बेड का अलग से कोविड वार्ड बना दिया गया लेकिन उसके लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं किया गया है. ऐसे में सोचने वाली बात है कि यह वार्ड कैसे चलेगा. फिलहाल डॉक्टर सहित 25 फीसदी
कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ाने की जरूरत है, वार्ड में राउंड लेने वाले चिकित्सकों की कमी हो गई है. इससे मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो रहा है.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का