झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एम.जी.एम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का विस्तार, बेकार पड़े पार्किंग स्थल को वार्ड में परिवर्तित कर 15 बेड लगाए गए

एम.जी.एम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का विस्तार, बेकार पड़े पार्किंग स्थल को वार्ड में परिवर्तित कर 15 बेड लगाए गए

जमशेदपुर- एम.जी.एम अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार को लेकर राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। जिला उपायुक्त विजया जाधव के कुशल नेतृत्व एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह एमजीएम प्रशासक नंद किशोर लाल की निगरानी में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार दिया जा रहा है। निर्धारित समयावधि में आधारभूत संरचना निर्माण कराना हो या चिकित्सीय सुविधाओं में वृद्धि, जिला प्रशासन द्वारा सजगता से प्रयास किये जा रहे हैं।
कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में मरीजों की भीड़ को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में बेड की कमी के मद्देनजर इमरजेंसी का विस्तार किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला उपायुक्त द्वारा एमजीएम अस्पताल निरीक्षण के क्रम में तथा विभिन्न मीडिया माध्यमों से भी एमजीएम में जमीन पर लिटाकर मरीजों के इलाज के मामले संज्ञान में आये थे, इसी को देखते हुए जिला उपायुक्त ने इमरजेंसी वार्ड के सामने बेकार पड़े पार्किंग स्थल को वार्ड में परिवर्तित करने के निर्देश दिये थे, जिसका निर्माण पूर्ण कर विस्तारित इमरजेंसी वार्ड में 15 बेड लगाते हुए मरीजों की सेवा में समर्पित किया गया है।
*=============================*