झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एलोपैथ के खिलाफ योग गुरू बाबा रामदेव की अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन एम्स दिल्ली ने यह घोषणा की है कि वे एक जून को काला दिवस के रूप में मनायेंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष और सेक्रेटरी ने पत्र लिखकर दी है.

*एलोपैथ के खिलाफ योग गुरू बाबा रामदेव की अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन एम्स दिल्ली ने यह घोषणा की है कि वे एक जून को काला दिवस के रूप में मनायेंगे. यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष और सेक्रेटरी ने पत्र लिखकर दी है.*
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने यह घोषणा भी की है कि इस दौरान वे मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने देंगे. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण अस्पतालों में मरीजों को डॉक्टरों की देखभाल की खास जरूरत है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से आयुर्वेद और एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के बीच वाकयुद्ध जारी है. बाबा रामदेव ने एलोपैथ के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया था कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पत्र लिखकर रामदेव से यह कहा था कि वे माफी मांगें.
डॉ हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव से यह कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह एलोपैथिक डॉक्टरों ने मरीजों की सेवा की है, उसे देखते हुए आपकी टिप्पणी उनके लिए अपमानजनक है. उन्होंने कहा था कि एलोपैथ के डॉक्टर ने ना सिर्फ कोरोना बल्कि कई अन्य बीमारियों का इलाज भी किया है.
एलोपैथ वनाम आयुर्वेद का यह सिलसिला तब से शुरू हुआ है जब कोरोनिल को बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बताकर लॉन्च कर दिया था, हालांकि बाद में उन्हें यह दवा सरकार के हस्तक्षेप पर वापस लेनी पड़ी थी, बाद में यह दवा इम्युनिटी बूस्टर कहकर लॉन्च की गयी है. उस वक्त इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपना विरोध दर्ज कराया था.*

*रांची : झारखंड की हेमंत सरकार कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और लाेगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दे रही है. राज्य सरकार अब ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कोरोना सर्वे और एंटीजेन टेस्ट अभियान जारी रखी है. इसी कड़ी में रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना संक्रमण से ग्रामीणों को बचाने के लिए घर-घर सर्वे और जांच का कार्य पंचायत स्तर पर लगातार किया जा रहा है.*
घर-घर पहुंच रही पंचायत टास्क फोर्स की टीम
रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत टास्क फोर्स की टीम, सर्वे और जांच के लिए घर-घर पहुंच रही है. सोमवार को रांची जिला के विभिन्न पंचायतों में 1,47,086 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गयी और इनमें 4158 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. इस दौरान 13 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये. साथ ही 13 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
बता दें कि रांची जिला में गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कम्यूनिकेशन प्लान बनाया गया है. इसके तहत पंचायत स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गयी है. एक टीम घर-घर सर्वे और जांच कर संक्रमित की पहचान कर उन्हें कोविड केयर सेंटर या होम आइसोलेशन में रखने का कार्य कर रही है. टीम को जांच के बाद गंभीर लक्षण वाले संक्रमित व्यक्ति को एंबुलेंस से अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है.*

*रांची के विभिन्न प्रखंडों में स्क्रीनिंग और रैपिड एंटीजन टेस्ट की स्थिति*
प्रखंड : स्क्रीनिंग : रैपिड एंटीजन टेस्ट
अनगड़ा : 5604 : 1001
बेड़ो : 13,172 : 130
बुंडू : 6070 : 334
बुढ़मू : 7016 : 58
चान्हो : 14,056 : 234
इटकी : 2019 : 74
कांके : 16,288 : 337
खलारी : 2488 : 402
लापुंग : 5099 : 163
मांडर : 9603 : 44
नगड़ी : 4001 : 60
नामकुम : 17,577 : 84
ओरमांझी : 12,139 : 101
राहे : 3242 : 157
रातू : 10,011 : 439
सिल्ली : 6789 : 266
सोनाहातू : 5103 : 102
तमाड़ : 6809 : 172

*कोरोना की जंग जीतने को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अवधि सेवा विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. झारखंड स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के वैसे चिकित्सक जो मार्च 2022 तक सेवानिवृत होने वाले हैं, उनका अवधि सेवा विस्तार मार्च 2022 अथवा सेवानिवृति की तिथि से छह माह की अवधि जो भी बाद में हो तक करने संबंधी प्रस्ताव को सीएम ने मंजूरी दे दी है. इसे अब स्वीकृति के लिए मंत्रिपरिषद की बैठक में रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत इस प्रस्ताव के अंतर्गत झारखंड स्वास्थ्य सेवा के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक संवर्ग में मई 2021 से सितंबर 2021 तक सेवानिवृत होने वाले चिकित्सकों की एक बार के लिए आगामी मार्च 2022 तथा अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक सेवानिवृत होने वाले चिकित्सकों की सेवानिवृति, सेवानिवृत की तिथि से छह माह की अवधि तक किया जाएगा.
कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने एवं समुचित चिकित्सा व्यवस्था राज्य के निवासियों को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. राज्य में चिकित्सकों की कमी है. गैर शैक्षणिक संवर्ग में स्वीकृत बल 2316 की तुलना में 1597 और शैक्षणिक संवर्ग में स्वीकृत बल 591 के विरुद्ध 285 चिकित्सक कार्यरत हैं.
अगले एक वर्ष में गैर शैक्षणिक संवर्ग के 44 और शैक्षणिक संवर्ग के 15 चिकित्सक सेवानिवृत हो जाएंगे. ऐसे में कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पदस्थापित वैसे चिकित्सक जो मई 2021 से मार्च 2022 के बीच सेवानिवृत हो रहे हैं उनकी सेवा लोक और राज्यहित में विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.*

*सीबीएसई बारहवीं के लाखों परीक्षार्थियों के भविष्य का फैसला आज*

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लगातार यह मांग उठ रही थी कि सीबीएसई की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाए। फिजिकल तौर पर परीक्षा लेने के बजाए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। इस मुद्दे पर आज शिक्षा मंत्री अहम फैसले लेंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बारहवीं की परिक्षा को रद्द करने या करवाने पर आज अहम फैसला लेंगे। सीबीएसई बोर्ड के साथ-साथ काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर अहम फैसला आज दिया जाएगा। बारहवीं के विद्यार्थियों के भविष्य पर से आज शिक्षा मंत्री और सीबीएसई बोर्ड पर्दा उठाएंगा और यह तय करेगा कि बोर्ड की परीक्षा होंगें या नहीं।*

*सेंसेक्स में आज फिर तेजी, 173 अंक बढ़कर खुला*

आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 172.76 अंक की तेजी के साथ 52110.20 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 48.50 अंक की तेजी के साथ 15631.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,188 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,535 शेयर तेजी के साथ और 578 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 75 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

शेयर बाजार

*निफ्टी के टॉप गेनर*

बजाज ऑटो का शेयर करीब 128 रुपये की तेजी के साथ 4,321.10 रुपये के स्तर पर खुला।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 324.30 रुपये के स्तर पर खुला।

एचडीएफसी का शेयर करीब 36 रुपये की तेजी के साथ 2,588.90 रुपये के स्तर पर खुला।

ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 114.85 रुपये के स्तर पर खुला।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 1,026.00 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

टाटा स्टील का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 1,110.60 रुपये के स्तर पर खुला।

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 64 रुपये की गिरावट के साथ 6,643.75 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 8 रुपये गिरावट के साथ 702.70 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 2,959.00 रुपये के स्तर पर खुला

ग्रेसिम का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 1,464.85 रुपये के स्तर पर खुला।

*भारत में कोशिश 19 के 1,27,510 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,81,75,044 हुई। 2,795 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,31,895 हो गई है। 2,55,287 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,59,47,629 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,95,520 है।
देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस की 27,80,058 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,60,46,638 हुआ है*

*5जी नेटवर्क के खिलाफ जूही चावला पहुंची दिल्ली हाईकोर्ट, कहा ‘कोई जीव इसके प्रभाव से नहीं बचेगा!’*

5जी वायरलेस नेटवर्क को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा है। ऐसा लोगों का कहना है कि यह नुकसान कर रहा है और पंछियों के साथ साथ इंसानों के लिए खतरनाक है। हालांकि इसको लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार इसको बंद करवाने की मांग दिखाई देती रही है। अब इस मामले में अभिनेत्री जूही चावला ने कुछ ऐसा किया है जो कि काफी चौकाने वाली है*

*रजिस्ट्रेशन का नो टेंशन:जमशेदपुर में दस जून से 950 रुपए दो, घर बैठे लगवाओ कोरोना वैक्सीन*

शहर के दो निजी संस्थानों में पैसे लेकर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्य के चार अस्पतालों में सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें रेड क्रॉस सोसायटी साकची और टाटा मुख्य अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य में मेडिका रांची, बोकारो जनरल अस्पताल में वैक्सीन के एक हजार रुपए लिए जाएंगे।
जबकि जमशेदपुर में रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से 850 रुपए में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। रेड क्रॉस सोसायटी में कोविशील्ड वैक्सीन 10 जून से लगेगी। इसके लिए मोबाईल एप से बुकिंग करने की जरुरत नहीं है। लोग सीधे रेड क्रॉस भवन में आएंगे और वैक्सीन ले सकेंगे। टाटा मुख्य अस्पताल ने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों के लिए लोयोला स्कूल में वैक्सीन देने का काम शुरू किया है। अस्पताल में अन्य लोग भी वैक्सीन ले सकेंगे।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी वैक्सीन कंपनियों से वैक्सीन की खरीददारी कर रहा है। जमशेदपुर रेड क्रॉस सोसायटी में 10 जून से वैक्सीन लगाने की तैयारी है। कोविशील्ड वैक्सीन के बाद को-वैक्सीन व स्पुतनिक वैक्सीन भी आएगी। सोसायटी के मानद महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा- वैसे लोग जो रेड क्राॅस भवन तक नहीं आ सकते हैं उनको घर जाकर भी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए उन्हें वैक्सीन की कीमत के साथ 100 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

*चिंता की बात:छह दिनों से बंद है 18+ के आम लोगों का वैक्सीनेशन, 3500 डोज जिला प्रशासन ने मंगवाया*

जिले में 25 मई से 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीन बंद है। फ्रंट लाइन वॉरियर्स को ही जिला प्रशासन वैक्सीन दे रहा है। सोमवार को 1566 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका दिया। यह सभी 18 से 44 आयु वर्ग वाले थे। इनमें समाहरणालय संवर्ग के 130 परिजनों, रेलकर्मियों के 480 परिजन, रैफ के 160 परिजन और अन्य विभागों के कर्मचारियों के 796 परिजन शामिल हैं।
मंगलवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं को वैक्सीन दी जाएगी। प्रशासन की प्राथमिकता सूची में होम डिलीवरी ब्वॉय, पैकर्स एंड मूवर्स में कर्मचारी और समाचार पत्र बांटने वाले हॉकर भी शामिल हैं। चाईबासा से 3500 डोज जिला प्रशासन ने मंगवाया है।

*अच्छे संकेत:28 कोविड अस्पतालों के 75 फीसदी से अधिक बेड खाली, बदल गई स्थिति*

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने से बीस दिन पहले तक जहां नो बेड की स्थिति थी अब वह बदल गई है। जिले के 687 नार्मल बेड में 591 खाली हैं। 1065 ऑक्सीजन बेड में 759 खाली हैं। आईसीयू के 36 में 7, इनवेंसिव वेंटिलेशन के 74 में 21 और एनआईवी प्लस एचएफएनसी के 51 में 14 बेड खाली हैं।
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिले के डीसी और सिविल सर्जन के प्रयास से जिले के 28 अस्पतालों में 1911 बेड पर मरीजों का इलाज हुआ। जिला प्रशासन के अनुसार, 15 अप्रैल से 15 मई तक मरीजों को बेड के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, अभी मरीजों की संख्या कम होने से सामान्य और ऑक्सीजन बेड 75% बेड खाली हो गए हैं।

*अनुमंडल अस्पताल में अब बच्चों के लिए खुलेगा बीस बेड का बाल चिकित्सा वार्ड*

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा प्रभाव पड़ने की संभावना के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत अनुमंडल अस्पताल परिसर में कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए बीस बिस्तरों का पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) वॉर्ड तैयार किया जाएगा। जल्द ही टीम अस्पताल का निरीक्षण करेगी। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, जो जल्द ही तैयार हो जाएगी। इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग से प्रखंड के सभी सीएचसी में पांच-पांच पीडियाट्रिक(बालचिकित्सा) वार्ड तैयार किए जाने की स्वीकृति दी गयी है।
इस महामारी से निपटने के लिए बच्चों को लेकर पहले से उपचार संबंधित क्या सुविधाएं होनी चाहिए और क्या कमी है? इसका पूरा डाटा शिशु विभाग के विशेषज्ञों से मांगा है। इसे लेकर बैठक भी हुई, सिविल सर्जन ने कहा है कि जो भी कमी है, पहले ही सामने रखें, ताकि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। बता दें कि अनुमंडल अस्पताल परिसर के एसएनसीयू वार्ड को इसके लिए तैयार किया जाएगा। कोरोना के दूसरे वेब के दौरान संकेत मिलने लगे थे कि तीसरा वेब भी जल्द आएगा। इसमें सबसे ज्यादा बच्चे चपेट में आएंगे। इसकी आशंका को लेकर स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुटा गया है।

*साइबर ठगी:टाटा स्टील के रिटायर्ड कर्मी से टीम व्यूअर एप डाउनलोड करा, खाते से उड़ाए 9.95 लाख रुपए*

टाटा स्टील के रिटायर्ड कर्मचारी बागबेड़ा कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार (68) से बीएसएनएल नंबर का केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठगाें ने 9.95 लाख रुपए की ठगी कर ली है। साइबर ठगों ने सोमवार को 21 बार में उनके खातों से पैसों की निकासी की। पीड़ित ने बिष्टुपुर साइबर थाना में मामले की शिकायत की है।
पीड़ित ने बताया- सोमवार को केवाईसी अपडेट नहीं करने पर सिम बंद होने का मैसेज आया। इसमें 8345093741 पर संपर्क करने को कहा। नंबर पर फोने करने पर ठगों ने ऑनलाइन केवाईसी अपडेट की बात कही। टीम व्यूवर और क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करवा कर ओटीपी पूछा। ओटीपी बताने के बाद उन्हें 10 रुपए का रिचार्ज करने को कहा गया। उन्होंने नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज की, लेकिन रिचार्ज नहीं हो पाया। उसके बाद डेबिट कार्ड के माध्यम से बीएसएनएल रिचार्ज क्यूब से रिचार्ज करने को कहा। उन्होंने ठग के कहे अनुसार डेबिट कार्ड नंबर डालकर रिचार्ज कर दिया। इसके बाद कुल 21 बार में खातों से पैसे की निकासी हो गई। साइबर थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने लोगों से सिम बंद होने का मैसेज आने पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।*

*सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद हुआ

*आज शेयर बाजार में गिरावट का रुख रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 2.56 अंक की गिरावट के साथ 51934.88 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 7.90 अंक की गिरावट के साथ 15574.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,470 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,330 शेयर तेजी के साथ और 1,812 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 128 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 28 पैसे की कमजोरी की के साथ 72.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 798.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 117.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 157 रुपये की तेजी के साथ 5,784.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एसबीआई का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 432.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 46 रुपये की तेजी के साथ 4,238.95 रुपये के स्तर पर बंद

*निफ्टी के टॉप लूजर*

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 694.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा स्टील का शेयर करीब 25 रुपये की गिरावट के साथ 1,100.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 650.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ग्रेसिम का शेयर करीब 27 रुपये की गिरावट के साथ 1,444.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 107 रुपये की गिरावट के साथ 6,601.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।