झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एक से तीस जुलाई तक जेपीसीसी चलाएगी झारखंड में राष्ट्रव्यापी आउटरीच सर्वे अभियान, कोविड से प्रभावित परिवारों के लिए है खास

एक से तीस जुलाई तक जेपीसीसी चलाएगी झारखंड में राष्ट्रव्यापी आउटरीच सर्वे अभियान, कोविड से प्रभावित परिवारों के लिए है खास

कोरोना काल में कांग्रेस झारखंड के शहरी और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोविड से प्रभावित परिवारों का सर्वे कराएगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी एक जुलाई से तीस जुलाई तक राष्ट्रव्यापी आउटरीच सर्वे अभियान चलाएगी.
रांची: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक की गई. इस बैठक में फैसला लिया गया कि झारखंड के शहरी और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोविड से प्रभावित परिवारों का सर्वे किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी एक जुलाई से तीस जुलाई तक राष्ट्रव्यापी आउटरीच सर्वे अभियान चलाएगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने इस संबंध में सभी कार्यकारी अध्यक्ष और जोनल कॉर्डिनेटर को पत्र लिखकर आउटरीच अभियान को लेकर आवश्यक आधारभूत संरचना तैयार करने और सभी कोरोना योद्धाओं की सूची तीस जून तक तैयार करने का निर्देश दिया है. इस अभियान के तहत सभी प्रखंडों में पार्टी के दस-दस कोरोना योद्धाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. प्रखंड अध्यक्षों और जिन प्रखंडों में फिलहाल अध्यक्ष नहीं हैं, वहां पार्टी के वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाएगा. टीम के सदस्य तीस दिनों में से बीस दिन गांव-गांव और घर-घर जाकर आउटरीच अभियान के तहत परिवार के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. कोरोना योद्धा प्रतिदिन दस से पन्द्रह घरों का भ्रमण करेंगे और कम से कम दो सौ घरों में जाकर प्रश्नावली के मुताबिक अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे.
इस दौरान लोगों से यह जानकारी ली जाएगी कि परिवार के समक्ष कोरोना काल में किस तरह से मुश्किल आई. परिवार के किसी सदस्य की मौत होने पर किस तरह की परेशानियां उत्पन्न हुई और कितने लोगों ने अपना रोजगार खोया है. इस दौरान मिली सरकारी सहायता और आवश्यक सहयोग की जानकारी हासिल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मंगलवार से कोल्हान के दो दिवसीय दौरे पर जाऐंगे और
सर्वे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.
प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथा शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने बताया कि आउटरीच अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव लगातार खुद सभी जिलाध्यक्षों, विधायकों और सांसदों से भी बातचीत कर रहे हैं. इसके अलावा वे अभियान को सफल बनाने के लिए रिपोर्ट समय पर मुख्यालय को उपलब्ध कराने समेत सभी पहलुओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मार्ग निर्देशन लिया था. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में अलग-अलग समूह बनाकर सर्वें करेंगे.