झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एक जनवरी को जमशेदपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई इस भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

जमशेदपुर- आज एक जनवरी को जमशेदपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई इस भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर सरायकेला के आर आई टी थाना क्षेत्र के बाबा आश्रम में नए साल के मौके पर सुबह में निकले जमशेदपुर में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस घटना मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं सभी घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया है मृतक सभी सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा आश्रम के रहने वाले हैं जो 31 दिसंबर की रात घर के समीप ही लिट्टी पार्टी कर साल के अंतिम दिन की विदाई कर नए साल की जश्न में सरोवर होने के लिए पिकनिक मनाने निकले थे कार में सवार 8 युवक थे
घटना के संबंध में बताया जाता कि सुबह साढ़े चार बजे के करीब सभी युवक इंडिगो कार संख्या (जेएच05एटी-3482) पर सवार होकर पिकनिक मनाने के लिए घर से निकले। लेकिन उनलोगों की कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बिष्टुपुर के सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित हुई और पहले एक बिजली की खम्भे से टकराई और पलट कर एक पेड़ से टकराकर पलट गई
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस घटनास्थल पर जाकर कार में फंसे लोगों को निकाला जिसमें उसमें सवार छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दो घायल युवकों को जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो युवकों की हालत भी गंभीर बनी हुई है
जिनमें एक्सीडेंट में मरने वाले के नाम इस प्रकार है
1–सुभम झा
2–अनीश महतो
3—अनिरुद्ध यादव उर्फ छोटू यादव
4—हेमंत सिंह
5–पीयूष कुमार उर्फ टूटू
6—किशन सिंह
हालांकि इस घटना के बाद आदित्यपुर के बाबा आश्रम के मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है और वर्ष 2024 के 1 जनवरी इन मुहल्ले वासियों के लिए अमावस की रात साबित हो गई है घटना के सूचना के बाद पूरे मुहल्ले के घरों में चूल्हे नहीं जले हैं और सभी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में सवार 8 लोग थे और सभी लोग घर के समीप ही लिट्टी पार्टी रात को मना रहे थे और अचानक सुबह 5 बजे के करीब घर से कार लेकर पिकनिक मनाने के लिए निकले थे कि 7 बजे के दौरान घर के मोबाइल पर फोन आया कि कार सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 6 लोगों के घर मातम पसरा हुआ है
वहीं इस दुख भरी घटना के बाद सिर्फ बाबा आश्रम में ही नहीं बल्कि पूरा आदित्यपुर में जैसे मातम में बदल गया है और इस घड़ी में सभी लोग हैं जो एक बार बाबा आश्रम में लगी मातम की आग में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास कर रहे है इस दौरान नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द नारायण सिंह ने सभी मृतक के घरों के परिवार वालो से मिला और उन्हें आश्वासन दिलाया कि सरकार से जरूर मृतक आश्रित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे वहीं उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी है इस पर किसी तरह की टीका टिप्पणी करना भी फिलहाल ठीक नहीं है बहुत ही ह्रदय विदारक और मर्माहित घटना है ओर यह घटना बहुत लंबे समय तक लोगो को याद दिलाएगी
बाबा आश्रम के छह युवकों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यह अत्यंत मार्मिक और हृदय विदारक घटना है इससे पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर व्याप्त है उन्होंने कहा कि आदित्यपुर ने एक साथ अपने छह नौजवान बेटों को खोया है
आज इस हृदय विदारक घटना के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह ने बाबा आश्रम जाकर सभी शोक संतप्त परिवारों से मिले अंतिम यात्रा में हजारों हजार की संख्या में बाबा आश्रम और आदित्यपुर के लोग शामिल हुए उन्होंने झारखंड सरकार से मृतक के आश्रितों को नौकरी एवं 20 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है