झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

जमशेदपुर । टाटा मोटर्स के प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन टाटा मोटर्स में नए स्थाई हुए कर्मचारियों के लिए किया गया इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के तौर पर टाटा मोटर्स के पूर्व वरीय प्रशिक्षक एवं विभिन्न पदों पर सेवा देने वाले लेखक एवं ज्ञानविदद्या चंदेश्वर खाॅ उपस्थित हुए। यूनियन की ओर से अध्यक्ष गुरमीत सिंह , महामंत्री आर के सिंह प्रबंधन की ओर से एच आर हेड मोहन गंट , ई आर हेड शौमिक राय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया । उदघाटन सत्र में अपने विचार को रखते हुए अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा टाटा मोटर्स को अपनी कंपनी समझकर आप सब काम करें और इसे नई ऊंचाई तक ले जाएं । अपने विचार रखते हुए महामंत्री आर के सिंह ने कहा कार्य के दौरान एवं कंपनी आने-जाने के समय या अन्य जगहों पर भी आप अपनी सुरक्षा को सबसे पहले प्राथमिकता दें । आपकी सुरक्षा हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए खुद भी सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं दूसरे साथी कर्मचारियों को भी रोकने टोकने की आदत डालें। आपकी सुरक्षा आपका स्वास्थ्य और उत्पादन तीनों हमारे लिए महत्वपूर्ण है। विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोहन गटं ने कहा कि टाटा मोटर्स अपने सभी कर्मचारियों के लिए उनके स्वास्थ्य के लिए उनके उन्नति के लिए यूनियन और प्रबंधन प्रयास करती रहती है यह प्रयास तभी पूर्ण हो पाएगा जब आप सब मिलकर के एक लक्ष्य के लिए हम लोग काम करें सुरक्षा का वातावरण बनाएं सुरक्षा नियमों का पालन करें अपनी स्वास्थ्य का नियमित जांच करायें और कुछ भी किसी तरह की परेशानी होने पर उसका तुरंत इलाज करायें यह जागरूकता हर एक साथी तक पहुंचनी चाहिए । इस तरह से टाटा मोटर्स जमशेदपुर को हम नंबर वन की कंपनी बनाने का लक्ष्य की ओर सब मिलकर प्रयास करें । निश्चित तौर पर सफल होंगे शौमिक राय ने बतलाया कि इस तरह के कई प्रशिक्षण कार्यक्रम और भी तय किए गए हैं जिससे लोगों की जानकारी के साथ-साथ मनोबल को भी बढ़ाएगा नए स्थाईकरण हुए कर्मचारियों को विभिन्न बैच के माध्यम से यह प्रशिक्षण का लाभ दिया जाएगा यह प्रशिक्षण चार बैच के माध्यम से सभी नए कर्मचारियों को दिया जाएगा