झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ईडी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका, साढ़े 10 बजे होगी सुनावाई

ईडी के खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका, साढ़े 10 बजे होगी सुनावाई

हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके द्वारा महाधिवक्ता के माध्यम से झारखंड हाईकोर्ट में याचिक दायर किया गया है. कोर्ट ने सुबह 10:30 बजे सुनवाई के लिए समय दिया है.
रांची: जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किए जाने के मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. हेमंत सोरेन के द्वारा इस याचिका को दायर किया गया है. महाधिवक्ता कार्यालय द्वारा याचिका को हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 1 फरवरी को सुबह 10:30 बजे का वक्त दिया है.
31 जनवरी को पूरे दिन चले प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद 9:30 बजे रात में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में ले जाकर रखा गया. इस बीच महाधिवक्ता के दफ्तर से इस पूरे मामले पर सुनवाई को लेकर के याचिका दायर की गई. जिसे हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया गया है. हाई कोर्ट द्वारा एक्टिंग चीफ जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत में 1 फरवरी को 10:30 बजे इस मामले की सुनवाई कोर्ट नंबर दो में की जाएगी. हाईकोर्ट ने केस को फाइल किया है और इसे 2474/2024 हेमंत सोरेन वर्सेस डायरेक्टेड का एनफोर्समेंट एंड अनदर के तहत दर्ज किया गया है.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय उन्हें अपने कार्यालय में रखे हुए है. माना जा रहा है कि गुरुवार को सुबह उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड भी मांगा जाएगा बुधवार की पूछताछ के बाद हेमंत को गिरफ्तार किया गया और 1 फरवरी से कोर्ट की प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी.