झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुर्गापूजा के अवसर पर सोनारी वेस्ट दुर्गापूजा समिति (सोनारी तरुण संघ) के तत्वावधान में इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सोनारी तरुण संघ मैदान में आयोजित होगी

जमशेदपुर। दुर्गापूजा के अवसर पर सोनारी वेस्ट दुर्गापूजा समिति (सोनारी तरुण संघ) के तत्वावधान में इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सोनारी तरुण संघ मैदान में आयोजित होगी। उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता उत्पल घोष ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वर्ण जयंती समारोह के तहत समिति के द्वारा पूजा पंडाल अक्षर धाम के प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इस वर्ष 22 फीट ऊंचा देवी दुर्गा की प्रतिमा तैयार किया जा रहा है, जो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कलाकार पश्चिम बंगाल के सनातन रुद्रपाल तैयार कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के चंदन नगर की आकर्षक विद्युत सज्जा पूजा पंडाल तथा आसपास लगाया जा रहा है। बंगला देश से ढाक बादक दुर्गा पूजा में अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। समिति के द्वारा चतुर्थी के दिन जरूरमंद 25 बच्चों को वस्त्र दिया जाएगा और सप्तमी के दिन जमशेदपुर वृद्धा आश्रम के बुजुर्ग महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। समिति के द्वारा सप्तमी से नवमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें चतुर्थी के दिन जी सारेगामापा के प्रतिभागी सतीश गजमेर, पंचमी के दिन कोलकाता के तृषा पाडूई, षष्टी के दिन कोलकाता के तान्या दत्त और सुभ्र सुभ, सप्तमी के दिन सरायकेला खरसावां जिले के लालचंद महतो के टीम के द्वारा झुमुर संगीत, अष्टमी और नवमी को “हार्मनी” जमशेदपुर के टीम के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। पूजा पंडाल के सुरक्षा हेतु सीसीटीवी, अग्नि शमन यंत्र की व्यवस्था की गई है। पूजा पंडाल का उदघाटन समाजसेवी शेखर दे चतुर्थी के दिन करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में महासचिव समीर कुमार बनर्जी, उत्पल घोष, देवब्रत मजूमदार, देवाशीष दास , सुभाष गुचैत, रमा कृष्ण, वरुण महतो, चंदन दत्ता, सोमन दास, प्रलय बिस्वास, अमृत पाल सिंह, बापी चंद्रा, विकास कुमार आदि उपस्थित थे।