झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दसवीं बारहवीं का रिजल्ट मूल्यांकन को लेकर मापदंड तैयार

दसवीं बारहवीं का रिजल्ट मूल्यांकन को लेकर मापदंड तैयार

मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आधार तय कर लिया है. नौवीं और ग्यारहवीं के नतीजों के आधार पर अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मूल्यांकन किया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों का एक पैनल का भी गठन किया जाएगा.
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सहमति पर शिक्षा विभाग और झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट का आधार तय कर लिया है. नौवीं और ग्यारहवीं का रिजल्ट मूल्यांकन का आधार होगा. इसके अलावा इंटरनल असेसमेंट भी दिया जाएगा.
मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर नौवीं और इंटरमीडिएट के रिजल्ट को लेकर ग्यारहवीं के परिणाम के आधार को तय किया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल कोशिश कर रहा है कि सीबीएसई के रिजल्ट के साथ-साथ रिजल्ट का प्रकाशन किया जाए.
विधार्थियों के लिए प्रैक्टिकल अंक भी अनिवार्य किया गया है. तीन महीने कोरोना काल के दौरान जो क्लासेस शुरू हुई थी, उसकी उपस्थिति को भी माना जाएगा. हालांकि उसमें विद्यार्थियों को सहूलियत दी जाएगी. रिजल्ट तैयार करने के लिए हाई स्कूल के दो शिक्षक और एक बाहरी शिक्षक का पैनल तैयार किया जा रहा. इसी पैनल के जरिए रिजल्ट तैयार किया जाएगा
रिजल्ट तैयार करने के लिए जो पैनल का गठन होगा. इससे संबंधित स्कूल के ही दो शिक्षक रहेंगे. दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के पिछले सत्र के परफॉर्मेंस को भी देखा जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आरडीडीई और डीईओ की बैठक बुलाई गई है. जिसमें और भी कई निर्णय लिए जाएंगे.