झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दूरसंचार मंत्रालय के जमशेदपुर टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य बने सन्नी संघी

दूरसंचार मंत्रालय के जमशेदपुर टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य बने सन्नी संघी

जमशेदपुर: भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के जमशेदपुर के टेलीफोन सलाहकार समिति (टीएसी) में सन्नी संघी सदस्य के रूप में नियुक्त हुए हैं टेलीफोन सलाहकार समिति भारत सरकार की एक उच्च स्तरीय समिति है जिसमें सांसद और विशेषज्ञ होते हैं। उनकी नियुक्ति दूरसंचार से जुड़े मुद्दों पर काम करने के लिए भारत सरकार के दूर संचार मंत्रालय द्वारा सीधे तौर पर की जाती है। भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के सक्षम पदाधिकारी के अनुमोदन पर श्री सन्नी संघी को जमशेदपुर टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह नामांकन समय-समय पर संशोधित डॉट परिपत्र संख्या 02- 01/2022-पीएचपी दिनांक 16 11.2022 में निहित दिशानिर्देशों द्वारा शासित होगा
सन्नी संघी एक सामाजिक कार्यकर्ता है और वे पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष एवं मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के कोषाध्यक्ष समेत कई सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े हुए है।
सन्नी संघी ने कहा कि भारत सरकार के दूरसंचार विभाग में (टीएसी) का दायित्व मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मेरे सक्रिय सहयोग के द्वारा मैं दूरसंचार विभाग में विशेष रूप से अंदरूनी क्षेत्रों में लोगों के सामने आने वाली कई दूरसंचार से जुड़ी चुनौतियों को सामने रखूंगा।