झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डिजिटलाइजेशन की ओर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बढ़ते कदम मोबाइल ऐप किया लॉन्च

डिजिटलाइजेशन की ओर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बढ़ते कदम मोबाइल ऐप किया लॉन्च

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने एक मोबाईल ऐप लॉन्च किया है जिसका लाभ चैंबर के पदाधिकारी और सदस्य ले सकते हैं. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और अन्य माध्यमों से डाउनलोड किया जा सकता है.

जमशेदपुर: शहर में कोल्हान का सबसे बड़ा व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने चैंबर मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग की है इस मौके पर चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि पिछले एक वर्ष से प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के तर्ज पर चैंबर को डिजिटलाइजेशन करने के उद्देश्य से चैंबर मोबाइल ऐप लांच किया गया है.
कोल्हान का सबसे बड़ा व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने डिजिटलाइजेशन की दिशा में कदम बढ़ाया है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भवन के सभागार में टाटा स्टील रॉ मैटेरियल के उपाध्यक्ष डी.बी. सुंदरा रमण ने किया है. इस दौरान चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, नितेश धूत, महेश सोंथालिया के अलावा चैंबर के अन्य सदस्य मौजूद थे
टाटा स्टील रॉ मेटेरियल के उपाध्यक्ष डी.बी. सुंदरा रमण ने कहा कि चैंबर सदस्यों के अलावा अन्य लोगों के लिये भी यह ऐप बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा.वर्तमान में पूरा देश डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है और ऐसे वक्त में इस ऐप की लॉन्चिंग करना चैंबर के द्वारा एक अच्छी शुरुआत है.इस मौके पर चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि पिछले एक वर्ष से देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के तर्ज पर चैंबर को डिजिटलाइजेशन करने का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें सर्वप्रथम चैंबर के वेबसाइट और सोशल मीडिया पर ध्यान दिया गया. साथ ही साथ चैंबर के पदाधिकारी और सदस्यों की राय पर चैंबर का मोबाईल ऐप बनाने पर विचार
-विमर्श कर सफलता पूर्वक ऐप लॉन्च किया गया है.
विजय आनंद मूनका ने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और आई.ओ.एस. स्टोर में एस.सी.सी.आई. के नाम और लोगो से सभी को दिखेगा. वहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के उपरांत सदस्य अपने नाम को लिखकर उसमें मौजूद कुछ डाटा डाल कर शुरू कर सकते हैं.