झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव

ढुल्लू महतो के खिलाफ सरयू राय ने खोला मोर्चा, कहा- बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए लड़ेंगे चुनाव पीएम को टैग कर X पर किया पोस्ट
धनबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाए जाने से कई लोग नाराज हैं. धनबाद पहुंचे सरयू राय ने कहा कि अगर यहां की जनता चाहेगी तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यहां से मैदान में उतरेंगे और बिल्ली के गले में घंटी बांधेंगे
धनबाद: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. धनबाद में बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से भाजपा के अंदर और बाहर घमासान मचा हुआ है. निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम को टैग कर पोस्ट किया है.
धनबाद सीट पर ढुल्लू महतो को प्रत्याशी घोषित करने पर धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राष्ट्रीय महामंत्री को पत्र लिखकर प्रत्याशी बदलने की मांग की गई है. इसकी सूचना जब बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो को लगी तो उन्होंने फोन के माध्यम से मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दी. ढुल्लू महतो के द्वारा धमकी दिए जाने के बाद कृष्ण अग्रवाल के समर्थन में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे और बाघमारा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

सरयू राय ने कहा कि इस धमकी भरे ऑडियो पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की जरूरत है, इसके साथ ही कहा कि अगर यहां की जनता की मांग होगी तो धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बाघमारा विधायक के खिलाफ 49 मामले दर्ज हैं और एक मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी मामले दर्ज हैं. मामला दर्ज होने से कोई दोषी नहीं हो जाता है.

सरयू राय ने कहा कि बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो का आचरण भय फैलाने वाला है, अगर इस तरह का काम करते रहेंगे तो जिस तरह गैंग स्टार प्रिंस खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी, उसी तरह ढुल्लू महतो के खिलाफ भी लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाघमारा में बीसीसीएल एरिया एक से लेकर पांच तक एक विशेष समूह के द्वारा 1200 रुपए प्रति टन दिए बगैर कोयला नहीं उठाने दिया जाता है. अब इस आतंक को दूर करने का प्रयास करूंगा.
वहीं सरयू राय ने यह भी कहा कि ईडी से आवेदन देकर मांग करूंगा कि बाघमारा इलाके में मनी लांड्रिंग हो रही है और इस मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा चुनाव में इस्तेमाल नहीं हो पाए इस पर विशेष नजर रखी जाए सरयू राय ने कहा की मैं चुनाव लड़ने के लिए उतावला नहीं हूं, लेकिन अगर इस प्रकार की परिस्थितियां बनी रही तो मैं बिल्ली के गले में घंटी बांधने के लिए चुनावी मैदान में उतरुंगा.

सरयू राय ने पिछले दिनों संवाददाता सम्मेलन कर जमशेदपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही थी कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार बहुत अच्छे मित्र हैं और वह एक सीट बीजेपी से झारखंड में धनबाद लोकसभा के लिए मांग करेंगे. इस अफवाह पर विराम लगाने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ा, उन्होंने कहा कि सीट के लिए मैं बीजेपी के पास नाक रगड़ने वाले में से नहीं हूं.