झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धर्मयात्रा महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर और उपाध्यक्ष डी सी मुखी,अंजनी चौधरी बने

धर्मयात्रा महासंघ के जिलाध्यक्ष श्रीराम ठाकुर और उपाध्यक्ष डी सी मुखी,अंजनी

सरायकेला खरसावां- आदित्यपुर में आज धर्मयात्रा महासंघ की संवाददाता सम्मेलन जय प्रकाश उद्यान टीओपी मंदिर में हुई.इसमें कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार सिन्हा मौजूद रहे. संचालन सुधीर सिंह ने किया.इस मौके पर विहिप नेता भगवान सिंह, डी सी मुखी, रमण चौधरी, श्रीराम ठाकुर मौजूद थे. संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि धर्मयात्रा महासंघ का आज सरायकेला खरसावां जिला कमेटी का गठन किया जा रहा है.
संगठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इसकी स्थापना विहिप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल के द्वारा 1995 में हुआ था. जिसका उद्देश्य तीर्थ स्थानों पर भेदभाव को मिटाना. यहां सभी जाति और सम्प्रदाय के लोग पहुंचते हैं. चूंकि सनातन धर्म अतिप्राचीन है इसकी गणना को वैज्ञानिक भी मानते हैं. आदिगुरु शंकराचार्य ने चार पीठ की स्थापना धर्म में भेदभाव और क्षेत्रीयता को मिटाने के लिए ही किया था. भारत की आत्मा तीर्थों में बसती है, जिसका विकास अवश्यम्भावी है. इस संगठन का उद्देश्य तीर्थों का विकास कर देश का विकास करना है. विभिन्न राज्य सरकारों को धर्मस्थल का विकास करना चाहिए. इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. झारखंड सरकार बैजनाथ धाम, रजरप्पा मंदिर आदि का विकास करें. संगठन का मानना है कि तीर्थ स्थान के विकास से ही देश का विकास संभव है. नदी, तालाब पोखरों का विकास, पौधारोपण करना आदि कार्य संगठन के द्वारा किए जा रहे हैं. झारखंड में देवघर, दुमका, गुमला, चाईबासा, रांची में हो चुका है. जमशेदपुर और सरायकेला- खरसावां का गठन किया जा रहा है
सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्रीराम ठाकुर, उपाध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी, अंजनी कुमार चौधरी, सचिव गणेश चौबे, कोषाध्यक्ष महेश खंडेलवाल को चुना गया. जिला कमेटी के पालक के रूप में सुधीर कुमार सिंह को चुना गया.