झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धनबाद में हिन्‍दू राष्ट्र अधिवेशन का उत्‍साहपूर्ण वातावरण में समापन लोकतांत्रिक मार्ग से हिन्‍दू राष्ट्र का आंदोलन प्रखर बनाने का निर्धारण 

धनबाद में हिन्‍दू राष्ट्र अधिवेशन का उत्‍साहपूर्ण वातावरण में समापन लोकतांत्रिक मार्ग से हिन्‍दू राष्ट्र का आंदोलन प्रखर बनाने का निर्धारण

धनबाद – झारखंड के साहेबगंज में दिलदार अंसारी द्वारा जनजातिय समुदाय की 22 वर्षीय रबिका पहाड़िन की हत्या करके उसके पचास टुकड़े करने की घटना सामने आयी है यह लव जिहाद का षड़यंत्र है | लव जिहाद, हलाल जिहाद आदि के माध्यम से भारत में गजवा- ए-हिन्द लाने का यह प्रयास है | इन सभी समस्याओं का कारण सेक्युलर तंत्र है जिसमें हिन्दू समाज का दमन हो रहा है | इस दृष्टि से भारत में राज्य व्यवस्था हिन्दू अनुकूल करने हेतु संगठित होकर लोकतांत्रिक मार्ग से हिन्‍दू राष्ट्र का आंदोलन प्रखर बनाने का निर्धारण हिन्दू संगठनों ने किया है, यह जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता  रमेश शिंदे ने  उन्होंने गांधी सेवासदन रणधीर वर्मा चौक में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी | इस समय तरुण हिन्दू के संस्थापक डॉक्टर नील माधव दास एवं हिन्‍दू जनजागृति समिति के पूर्व – पूर्वोत्तर राज्य समन्वयक  शंभू गवारे उपस्थित थे |
हीरापुर (धनबाद) स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित ‘दो दिवसीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का समापन हुआ । अधिवेशन में तय किए अनुसार साहेबगंज की रबीका पहाडिन की हत्या की जांच एनआईए द्वारा की जाए इस मांग हेतु आज यहां के जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, गृहमंत्री एवं झारखंड के राज्यपाल  को ज्ञापन दिया गया अधिवेशन मे हलाल अर्थव्यवस्था, धर्मांतरण, लव जिहाद, युवा संगठन, धर्मशिक्षा, मंदिरों का संगठन आदि विषयों पर चर्चा सत्र हुए जिसमें आगे की दिशा निश्चित की गई
तरुण हिन्दू के संस्थापक डॉक्टर नील माधव दास  ने बताया की, झारखंड में बढ़ रहे लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने हेतु हिन्दू परिवारों की मिलकर इस समस्या के विषय में प्रबोधन करना, उन्हे धर्मशिक्षित करना एवं इन घटनाओं मे दोषीयों पर कठोर कार्यवाही हेतु प्रयास करने का तय किया है |
सभी हिन्‍दू संगठनों ने मिलकर संविधानिक मार्ग से सड़क पर आंदोलन करना, समाज जागरण करना, सांसदों का हिन्‍दू हित के कानूनों के लिए प्रबोधन कर उन्‍हें संसद द्वारा परिवर्तन लाने के लिए बाध्‍य करना और जनहित याचिकाओं के माध्‍यम से न्‍यायालय में कानूनी संघर्ष करने का निर्धारण किया है | ऐसी जानकारी हिन्‍दू जनजागृति समिति के पूर्व – पूर्वोत्तर राज्य समन्वयक  शंभू गवारे ने दी ।
अधिवेशन मे भारत सेवाश्रम संघ भुईफोड़ मंदिर के स्वामी प्रयागआत्मानंद महाराज, प्रबोधनकार और कथाकार  लोचन जी महाराज, इस्कॉन के धनबाद के अध्यक्ष  नाम प्रेम प्रभु, भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी के प्रदेश महामंत्री  बलराम उपाध्याय आदि  तथा झारखंड के जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद एवं पश्चिम बंगाल राज्‍य के चालीस से अधिक हिन्‍दू संगठनों के एक सौ से अधिक प्रतिनिधि उपस्‍थित थे  अधिवेशन में उपस्‍थित आध्‍यात्मिक संस्‍थाओं के प्रतिनिधियों ने हिन्‍दू राष्ट्र के ईश्‍वरीय कार्य के लिए आध्‍यात्‍मिक शक्ति बढाने हेतु भगवद़्‍भक्‍ति बढाने पर बल दिया