झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकरी सविता टोपनो के अध्यक्षता में आवास मनरेगा एवं पन्द्रहवें वित आयोग का बैठक किया गया

धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकरी सविता टोपनो के अध्यक्षता में आवास मनरेगा एवं पन्द्रहवें वित आयोग का बैठक किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा किया गया जिसमें मानव दिवस पर पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित किया गया सभी मनरेगा कर्मी को निर्देश दिया गया कि दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करें साथ ही योजनाओं के जियो टैग पर समीक्षा किया गया एवं निर्देश दिया गया कि जियो टैग सभी पुरानी सिंचाई कूप योजना को प्रथिमिकता के आधार पर पूर्ण करें तथा ससमय T+S के भीतर ही मनरेगा प्रावधानों के अनुरूप मास्टररोल में प्रविष्ट से लेकर एफटीओ का अनुमोदन करना सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत् लाभुकों को अंशदान जमा करने एवं पशु शेड निर्माण कारण सुनिश्चित करे। सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि जिन पंचायतों में पोटो हो खेल मैदान योजना चालू है उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करें। लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना का समीक्षा किया गया जिसमें सभी पंचायत सचिव को लक्ष्य निर्धारित किया गया जो लक्ष्य दिये गये समय सीमा तक पूर्ण किया जाना है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
*=============================*