झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देवघर में सीबीआई अधिकारी बनकर लूट गिरोह का पर्दाफाश  शिकंजे में एक सदस्य

देवघर में सीबीआई अधिकारी बनकर लूट गिरोह का पर्दाफाश  शिकंजे में एक सदस्य

 

देवघर में सीबीआई अधिकारी बनकर लूट का मामला सामने आया है. बुढ़ई थाना क्षेत्र सीबीआई अफसर बनकर घर में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश  पुलिस ने किया है. जिसमें पुलिस द्वारा गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार किया गया है. लूट की घटना को 30 दिसंबर की रात को अंजाम दिया गया था.

देवघरः जिला में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी के नाम का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. देवघर में अपराधी गिरफ्तार हुआ है, जिससे घर में लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश  करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. यह गिरोह खुद को सीबीआई का अधिकारी बनकर घरों में लूटपाट करता है, पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है.
देवघर में सीबीआई अधिकारी बनकर लूट का मामला  बुढ़ई थाना क्षेत्र का है. बीते 30 दिसंबर की रात सीबीआई अफसर बनकर सत्यनारायण वर्णवाल के घर डकैती करने वाले गिरोह के एक सदस्य पप्पू यादव को देवीपूर थाना क्षेत्र के बेड़मुक्का से बुढ़ई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट का एक मोबाइल और पांच हजार नकद बरामद किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपी अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सीबीआई अधिकारी बनकर सत्यनारायण वर्णवाल के घर प्रवेश कर गया और रिवॉल्वर की नोंक पर 50 हजार नकद, जेवरात और मोबाइल लूट लिए थे.
बूढ़ई थाना से महज 500 मीटर दूर पर स्थित सत्य नारायण के आवास पर छत के रास्ते अपराधियों ने घर में प्रवेश किया. वह खुद को सीबीआई अफसर बता रहे थे  इसी बीच उन्होंने घर के सदस्यों का हाथ रस्सी से बांध दिया. जिस पर घर वालों ने सवाल किया अगर आप सीबीआई वाले हैं, फिर हाथ क्यों बांध रहे हैं. इस पर अपराधियों द्वारा घर के सदस्यों के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद घर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाना में शिकायत दी थी.
लेकिन पुलिस ने इस लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अन्य अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. पुलिस द्वारा फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है, उन्होंने आश्वास्त किया है कि जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. हाल में बड़ी लूट की घटना को देखते हुए बूढ़ई की पुलिस इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है.