झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

देवघर एम्स और एयरपोर्ट निर्माण में देरी पर बोले पूर्व मंत्री रणधीर सिंह

देवघर एम्स और एयरपोर्ट निर्माण में देरी पर बोले पूर्व मंत्री रणधीर सिंह

देवघर में एयरपोर्ट और एम्स के निर्माण में देरी पर बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. विधायक ने पीएम मोदी से इसके उदघाटन की मांग की है.
जामताड़ा: देवघर में बन रहे एम्स और एयरपोर्ट निर्माण में देरी पर पूर्व कृषि मंत्री और बीजेपी विधायक ने राज्य की हेमंत सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने पूरे मामले में सीएम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से इसके उदघाटन की मांग की है.
संथाल परगना के देवघर में बने एम्स और एयरपोर्ट का श्रेय लेने को लेकर बीजेपी और झारखंड के हेमंत सरकार में होड़ लगी हुई है. देवघर एम्स और एयरपोर्ट को लेकर बीजेपी जहां इसे केंद्र सरकार की देन बता रही है. वहीं गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी इस पर अपना श्रेय लेने की फिराक में हैं. जिसको लेकर किए जा रहे राजनीतिक दांव पेंच के कारण एम्स और एयरपोर्ट के निर्माण पर असर पड़ा है.
पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देवघर एम्स और एयरपोर्ट का उदघाटन करने की मांग की है. रणधीर सिंह ने कहा कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर एम्स और एयरपोर्ट के उदघाटन के लिए देश के प्रधानमंत्री को खत लिखा है. विधायक ने पीएम से देवघर आकर एम्स एयरपोर्ट का उदघाटन करने की मांग की और कहा कि पीएम देवघर आकर बाबा बैजनाथ की पूजा अर्चना कर दर्शन करें .
रणधीर सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन पर एम्स और एयरपोर्ट को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सीएम के कारण ही एम्स और एयरपोर्ट के चालू होने में देरी हो रही है.
इससे पहले बारह जुलाई को रांची में जेएमएम नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने भी बीजेपी पर एम्स को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि देवघर में एम्स की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने 250 एकड़ जमीन मुहैया कराई है. उन्होंने अब तक एम्स के उदघाटन नहीं होने के लिए बीजेपी और केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया था.