झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दीन बंधु ट्रस्ट ने महिला दिवस आयोजन में मतदाताओ को जागरूक किया

दीन बंधु ट्रस्ट ने महिला दिवस आयोजन में मतदाताओ को जागरूक किया

जमशेदपुर- दीन बंधु ट्रस्ट द्वारा ओल्ड पुरुलिया रोड चाणक्यपुरी सामुदायिक भवन में महिला दिवस मनाया गया जिसमें अलग अलग क्षेत्रों की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया
संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बिना भय, लालच और आलस के सभी को मतदान के लिए जागरूक किया क्योंकि जब शत प्रतिशत होगा मतदान तब लोकतंत बनेगा महान इस पर विशेष चर्चा की गई
कार्यक्रम में विभिन्न तरह के रोमांचक खेल प्रतियोगिता , क्विज़, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सभी महिलाओं ने इस विशेष आयोजन का खूब लुत्फ़ उठाया । विजेताओ को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया
उत्तम चक्रवर्ती ने दहेज रहित आदर्श विवाह के लिए महिलाओं को जागरूक किया ताकि कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लग सके । बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीन बंधु ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयरा,उर्मिला देवी,कंचन यादव,नागेंद्र कुमार ,सत्येंद्र कुमार,ममता दीप, सरस्वती दत्ता, संगीता गोस्वामी,रानी कुमारी,हेमा पांडेय,रीना झा, रुचि देवी, सोनिया सोनी पूनम देवी, सुचित्रा तिवारी,ममता देवी,कल्याणी ठाकुर,चमेली मिश्रा, रेखा देवी,कमला सिन्हा, उषा देवी,राधा देवी,कल्याणी कालिंदी,तंत्रा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव एवं सैकड़ों महिलाओं का अहम योगदान रहा