झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

डालसा द्वारा घाघीडीह सेन्ट्रल जेल एवं साकची मंडल कारा में सभी बंदियों का इनफार्मेशन सर्वें रिपोर्ट तैयार किया जा रहा बंचितों को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा जागरूक

डालसा द्वारा घाघीडीह सेन्ट्रल जेल एवं साकची मंडल कारा में सभी बंदियों का इनफार्मेशन सर्वें रिपोर्ट तैयार किया जा रहा बंचितों को न्याय दिलाने के लिए किया जा रहा जागरूक

जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा सेन्ट्रल जेल घाघीडीह एवं साकची मंडल कारा में रह रहे विचाराधीन कैदी एवं सजायप्ता कैदी का इनफार्मेशन सर्वें रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। उक्त कार्य झालसा रांची के निर्देश पर पिछले एक नवंबर से ही किया जा रहा है। डालसा टीम में शामिल पैनल लॉयर्स एवं पीएलवी प्रतिदिन सेन्ट्रल जेल घाघीडीह का भ्रमण कर और सभी बंदियों से मिलकर तथा उनसे पूछ ताछ करके उसका इनफार्मेशन सर्वें रिपोर्ट तैयार कर रहें हैं । टीम में शामिल लोगों में मुख्य रूप से पैनल लॉयर्स अमित कुमार, लीना मोहंती, संगीता शर्मा, योगिता कुमारी ,नलिता कुमार , सुगी मुर्मू , लक्ष्मी बिरुआ तथा पीएलवी में नागेंद्र कुमार, संजय तिवारी, आशीष प्रजापति, सदानंद महतो आदि शामिल हैं। इसके अलाबा नालसा एवं झालसा के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडो में पंचायत स्तर पर ग्रामीणों के बीच पिछले 31अक्टूबर से 13 नवंबर तक सघन रूप से जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया । इस दौरान डालसा के पीएलवी द्वारा ग्रामीणों को नालसा स्कीम एवं विभिन्न तरह के कानूनों तथा सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । साथ ही आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम में भी पीएलवी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और बंचित एवं जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, ताकि अंतिम व्यक्ति भी न्याय पाने से अछूता नहीं रह पायें