झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अफीम के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

चतरा जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके तहत पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी की

चतरा: जिले में इटखोरी थाना पुलिस ने एसपी ऋषभ झा के निर्देश पर नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत 700 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इटखोरी पुलिस ने चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर पितिज बंगला चौक के पास से अफीम के साथ दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके पास से एक कार और दो मोबाईल फोन भी जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान नरचा खुर्द (दैहर) गांव निवासी विकास रंजन कुमार और पितिज गांव निवासी धीरज कुमार साव के रूप में हुई है.
इटखोरी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरुण देवगम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कार से अफीम की एक खेप पितिज के रास्ते चौपारण जाने वाली है. उक्त सूचना पर एक छापामारी टीम गठित किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पितिज बंगला चौक पर मजिस्ट्रेट बैधनाथ कामती के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
इसी क्रम में कार से लगभग 700 ग्राम अफीम बरामद किया गया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है.