चतरा के केंदुआ सहोर गांव में भाकपा माओवादी नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाया गया है. इस पोस्टरबाजी के माध्यम से पीएम मोदी की योजना से दूर रहने की अपील की गई है.
चतरा: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित केंदुआ सहोर गांव में भाकपा माओवादी नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाया गया है. जिससे इलाके में दहशत फैल गया है.
चतरा के केंदुआ सहोर गांव में भाकपा माओवादी नक्सलियों के नाम पर पोस्टर चिपकाया गया है. इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने मोदी सरकार की आत्मनिर्भर योजना को लॉलीपॉप बताया है. माओवादियों ने जनता से अपील की है कि वे इस लॉलीपॉप के चक्कर में नहीं पड़े. क्योंकि यह दिवास्वप्न है, जो नींद खुलते ही खत्म हो जाएगा
पोस्टरबाजी के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना राजपुर थाना को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को उखाड़ कर फेक दिया है और लोगों से अपील की है कि वह घबराये नहीं. यह किसी शरारती तत्वों की साजिश है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा