झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चर्चाओं के बीच : प्रवीण व्यास

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दिए जाने के बाद अब उद्योगपति व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण व्यास काफी एक्टिव हो गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से प्रभावित और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ाव रखने वाले प्रवीण व्यास जनहित में मनीगाछी प्रखंड में 10 करोड़ की निवेश कर कृषि उद्योग को बढ़ावा देने की योजना को मूर्त रूप देने की दिशा में अग्रसर है।इनकी इस योजना में गृह उद्योग, हस्तशिल्प कला व अन्य उद्योग भी शामिल होंगे। इसी वजह से उनकी चर्चा पूरे बिहार में हो रही है। फ़िलवक्त प्रवीण व्यास भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए कृतसंकल्प हैं।
प्रवीण व्यास 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार अभियान समिति में भी शामिल थे। 2019 में भारतीय जनता पार्टी हाई कमान के निर्देश पर आउटडोर मीडिया का कार्य भी संभाला था। दरभंगा(बिहार) के मूल निवासी प्रवीण व्यास जन सेवा को ही धर्म मानते हैं। इनका यह भी मानना है कि हिन्दू समाज की एकता और राष्ट्र की सशक्तिकरण के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी को पुराने वैदिक मूल्यों के साथ जोड़ना होगा तब ही आधुनिक आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकता है।