झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

छोटा गोविंदपुर में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला 7.2 कि.मी. रोड का हुआ लोकार्पण

छोटा गोविंदपुर में 5 करोड़ की लागत से बनने वाला 7.2 कि.मी. रोड का हुआ लोकार्पण

जमशेदपुर – छोटा गोविंदपुर में 5 करोड़ की लागत से 7.2 किलोमीटर रोड का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्त जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी और जिला पार्षद डॉ परितोष सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद का नागरिक अभिनंदन
आज गोविंदपुर आगमन पर अन्ना चौक से खुले जीप में 400 बाइक की रैली के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद डॉ परितोष सिंह राम मंदिर बस स्टैंड पहुंचकर सड़क का लोकार्पण सह शिलान्यास किया।
अन्ना चौक से राम मंदिर बस स्टैड कार्यक्रम स्थल पर आने के क्रम में गिट्टी मशीन आदिवासी यंग बॉयज, भोला बगान चौक,चांदनी चौक , टेंपो स्टैंड ,अगिका सेवा सदन , डिस्पेंसरी मोड़, रवि चौधरी के घर के पास,बोल बम चौक, रांची रोड , विभिन्न स्थानों परपर युवाओं, महिलाओं, समाजसेवी और पंचायत प्रतिनिधि द्वारा फूल माला अंग वस्त्र और पगड़ी पहनकर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह गोविंदपुर में सिर्फ सड़क का लोकार्पण करने नहीं आए हैं, यहां की और जो जन समस्याएं हैं जिसमें रेलवे ओवरब्रिज,बहता हुआ रोड में पानी, सीवरेज लाइन ,कचरा प्रबंधन इन सभी समस्याओं का भी आने वाले दिनों में समाधान करने आए हैं गोविंदपुर की जनता ने जो जिला परिषद के रूप में मेरे छोटे भाई को आशीर्वाद दिया है आने वाले दिनों में यह आशीर्वाद उन पर बने रहे और कांग्रेस गठबंधन की सरकार गोविंदपुर के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की इंडिया गठबंधन की सरकार सिर्फ हस्ताक्षर और ज्ञापन नहीं देती हम जन मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत हैं और जितने भी गोविंदपुर की समस्याएं हैं उनका निराकरण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं आने वाले दिनों में गोविंदपुर की हर समस्या का निदान होगा।
जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह ने कहा कि आज गोविंदपुर के लिए ऐतिहासिक दिन है आज हमारे जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता के मांग पर आज गोविंदपुर में 10 करोड रुपए की सड़क के साथ-साथ 25 लाख रुपया स्वास्थ्य केंद्र जो बन रहा है एवं अन्य योजनाओं देने के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विधायक मंगल कालिंदी का हृदय से आभार
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, रामाश्रय प्रसाद , जम्मी भास्कर ,राजकिशोर यादव,नवमी सिंह,रजनी दास, सागर महतो ,सतवीर सिंह बग्गा, बालाजी भगत, मनीष सिंह, दिनेश सिंह,प्रशांत चौधरी ,मुखिया रणजीत सिंह सरदार मुखिया शिवलाल लोहार, विभा सिंह,संगीता चौधरी सहित हजारों लोगों उपस्थित थे।
गोविंदपुर के आम नागरिक भी घर से निकलकर मंत्री और विधायक एवं जिला परिषद को धन्यवाद कहा
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के द्वारा कोरोना काल में अपनी जान को हथेली में रखकर कार्य करने वाले कोरोना वीरों का भी सम्मान मंत्री के द्वारा किया गया। जिसमें पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, उदय कुमार, ध्रुव प्रकाश लाल दास, उमा कांत मुर्मू, पूनम कुमारी एवं डॉ सुजीत झा प्रमुख रूप से शामिल थे।

छोटागोविंदपुर में निर्मित होने वाले महत्वपूर्ण सड़कें।
1. अरविंद साहू के घर से मार्केट रोड होते हुए राम मंदिर बस स्टैंड तक
2. राधेश्याम सिंह जी के दुकान से शुरू होकर डिस्पेंसरी रोड होते हुए राम मंदिर बस स्टैंड तक
3. बस स्टैंड से होकर थाना के बगल से रेलवे फाटक तक
4. छोटा गोविंदपुर थाना से सिंगल अंतिम लाइन होते हुए विवेक नगर चौक तक
5. विवेक नगर चौक से राजेंद्र सिंह जी के घर से होते हुए रांची मैं रोड काजल प्रेस के पास
6. पीके प्रेस मेटल के बगल में स्थित सतीश जी के दुकान से होते हुए उत्तरी छोटा गोविंदपुर के पंचायत भवन से होते हुए मंजू नाथ के घर तक
7. भोला बागान मुख्य सड़क
8. शिव मंदिर शेष नगर से हनुमान मंदिर होते हुए आशीष राय जी के घर तक
9. सेरेंग बेरा प्राथमिक विद्यालय के बगल से होते हुए मालती मेमोरियल स्कूल तक
10 चांदनी चौक से होकर तीन तल्ला चौक होते हुए विवेक नगर चौक तक
11 तीनताला चौक से स्वामी सहजानंद मैदान के ठीक आगे से होते हुए ईडब्ल्यूएस जनता फ्लैट तक
12.बोल बम चौक से होते हुए सामुदायिक विकास मैदान से बंगाल स्वीट तक