झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने उप डाकघर पुनर्निर्मित भवन का किया वर्चुअल उदघाटन

चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने उप डाकघर पुनर्निर्मित भवन का किया वर्चुअल उदघाटन

नवादा जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर का पुन: निर्मित भवन का वर्चुअल उद्घाटन चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ने किया. इस मौके पर उन्होंने डाकघर में नियुक्त कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.
नवादा: जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना रोड के समीप उप डाकघर का पुनः निर्मित भवन का वर्चुअल उद्घाटन चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने किया. वर्चुअल उद्घाटन के दौरान उन्होंने डाकघर में नियुक्त कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि डाकघर वर्तमान समय में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक बैठे एक अंतिम व्यक्ति को भी बेहतर सुविधा प्रदान करने के क्षेत्र में सक्षम है. आज दिन प्रतिदिन डाकघर के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है.
उन्होंने बताया कि डाकघर आधुनिक तकनीकी से लैस है. सभी प्रकार की सेवाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देने में डाकघर सक्षम है. मुख्य डाक महा अध्यक्ष ने कहा कि कल तक डाकघर में जो सुविधाएं लोगों को प्रदान नहीं की जा रही थी. आज वह सुविधा सभी लोगों को आसानी से मिल रही है. यहां तक कि डाकघर एटीएम की भी सुविधा वर्तमान समय में लोगों को दे रहा है.
गौरतलब है कि मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार जब से डाकघर में अपनी सेवा देना शुरू किए तब से राज्य भर में डाकघर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने में अग्रणी है. इस अवसर पर नवादा मंडल के डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल, सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, डाक निरीक्षक रामाशीष कुमार, मनोरंजन कुमार वर्चुअल रूप से जुड़े रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप डाकपाल शंकर कुमार, रामब्रिज कुमार, रामानंद सिंह मार्केटिंग एवं बिजनेस हेड जितेंद्र कुमार, उदय शंकर, मनोज कुमार, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.