झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चौबीस घंटे में मिले कोरोना के 690 केस चार हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

चौबीस घंटे में मिले कोरोना के 690 केस चार हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

झारखंड में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. चौबीस घंटे में छह सौ नब्बे केस सामने आए और एक मरीज की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या चार हजार को पार कर गई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,114 पहुंच गया है.
रांची: झारखंड में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 694 मरीज मिले हैं. रांची में 368 मरीजों की पुष्टि हुई है. झारखंड में एक्टिव केस चार हजार से ज्यादा हो चुके हैं. पिछले तीन दिनों में ही दो हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है.शुक्रवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1114 पहुंच गया है.
जमशेदपुर में 93, दुमका में 32, बोकारो में 29, धनबाद में 33, साहिबगंज में 16, पाकुड़ में 24 और गुमला में कोरोना के 18 मरीज मिले हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से रिकवरी रेट भी तेजी से गिर रही है. पिछले दस दिनों में झारखंड का रिकवरी रेट लगभग 3% घट गया है और वर्तमान में रिकवरी रेट 96% पर पहुंच गया है.
जिस तरह से कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ रही है इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हर तरह की तैयारी में जुट गया है. मरीजों के लिए बेड की संख्या के अलावा वेंटिलेटर और क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.