झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चंम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बने यह भाजपा की देन है  श्री सोरन को भाजपा का शुक्र गुजार होना चाहिए : अमर बाउरी  नेता प्रतिपक्ष

चंम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बने यह भाजपा की देन है  श्री सोरन को भाजपा का शुक्र गुजार होना चाहिए : अमर बाउरी  नेता प्रतिपक्ष

जमशेदपुर । मोदी  ने झारखंड में वंश वाद पर वार किया जिसका नतीजा है चंम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बने। चंम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बने यह भाजपा का देन है। चंम्पाई सोरेन को भाजपा का शुक्रगुजार होना चाहिए। यह बात भाजपा के विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा। श्री बाउरी भुइयांडीह में ओबीसी सामाजिक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चंम्पाई सोरेन  अपने को पार्ट टू बोलते हैं । मैं कहना चाहता हूं चंम्पाई  आपको झारखंड में टाइगर के नाम से लोग जानते हैं। फिर आप अपना पहचान बनाईए न। उसी राह पर मत चलिए। मोदी  ने भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस का नारा दिया है। यदि आप नहीं संभले तो होटवार जेल में आपके लिए भी जगह सुरक्षित रहेगा। उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों , उज्जवला योजना , पेंशन , इंश्योरेंस, जनधन खाता आदि को भाजपा की उपलब्धियां गिनाया । उन्होंने लोगों से तीसरी बार कमल का फूल खिलाने का आह्ववान किया। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर को नये भारत का प्रतीक बताया। धारा 370 को खत्म करने को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताते हुए नारा दिया जहां हुएं बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है । उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर देश को खोखला करने का आरोप लगाया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया। सभा में ओबीसी मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद , बिहार प्रदेश के खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद , ओबीसी मोर्चा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव , सांसद प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, मिथिलेश यादव , जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ,पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव , हलधर साह ,नंदजी प्रसाद, प्रमोद मालाकार , बिमल बैठा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

मोदी जी के पकौड़े खाने के लिए कार्यक्रताओं में धक्का – मुक्की

चूंकि मोदी  ने देश के बेरोजगारों को रोजगार खड़ा करने के लिए पकोड़े बेचने की सलाह दी थी । इसलिए इस सभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के लिए गर्मागर्म पकौड़े की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की गई थी। परंतु भीड़ ने पकौड़े बांटने वालों के समक्ष परेशानी खड़ा कर दिया। छिना झपटी के कारण अव्यवस्था को देखते हुए पकौड़े बांटना बंद करना पड़ा। यहां छोटे – छोटे बच्चें एवं महिलाओं को भी पकौड़े के लिए धक्का मुक्की करते देखा गया।

सभा के दौरान बिजली हुई गुल

भुइयांडीह बाबूडीह छठ घाट परिसर में भाजपा के ओबीसी सामाजिक सम्मेलन के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी अपना संबोधन दे रहे थे तभी शाम 7:15 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन बंद कर दिया। तभी उपस्थित लोगों से मोबाइल का टॉर्च जलाने के अनुरोध किया गया। जिसके बाद पूरा मैदान टॉर्च के लाइट से जगमगा उठा  थोड़ी देर बाद जरनेटर चालू कर रौशनी का प्रबंध किया गया फिर उन्होंने अपना संबोधन जारी रखा।