झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चंम्पाई सोरेन  झारखंड के नये मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और अभिनंदन झारखंड में बंगला भाषा की पढ़ाई फिर से शुरू करें चंम्पाई सरकार-  सुनील कुमार दे

चंम्पाई सोरेन  झारखंड के नये मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और अभिनंदन झारखंड में बंगला भाषा की पढ़ाई फिर से शुरू करें चंम्पाई सरकार-  सुनील कुमार दे
पोटका- झारखंड टाइगर के नाम से जाने वाले  चंम्पाई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होने पर मैं उनको बधाई और अभिनंदन देता हूँ।अपनी बातें और इरादे के पक्के चंम्पाई सोरेन  से जनहित में कुछ अच्छे काम करने के लिए आवेदन और निवेदन कर रहा हूँ जो निम्न प्रकार है
1. चंम्पाई सोरेन  जब परिवहन और कल्याण मंत्री थे तब राजनगर प्रखंड में स्थित छोटानागपुर कॉलेज में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए घोषणा और अनुशंसा किया था अभी जब वे मुख्यमंत्री हैं तो कृपया अपने वादा को पूरा करने की कृपा करें साथ साथ पोटका में भी डिग्री कॉलेज खोलने का मार्ग प्रशस्त किया जाय।
2.झारखंड बांग्ला भाषी बहुल क्षेत्र है लेकिन झारखंड होने के पश्चात सभी बंगला माध्यम विद्यालय में बांग्ला भाषा की पढ़ाई बन्द हो गई है।जन भावनाओं को देखते हुए  मुख्यमंत्री से अनुरोध है फिर से स्कूलों में बंगला भाषा की पढ़ाई शुरू कराने की कृपा की जाय।
3.सभी सरकारी और वेसरकारी विद्यालयों में मातृभाषा का एक विषय अनिवार्य किया जाय।
4.टेट परीक्षा फिर से शुरू किया जाय।
5.पारा शिक्षकों की समस्या बहुत दिनों से लंबित है कृपया समस्या का समाधान किया जाय।
6.राज्य में ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने की व्यवस्था की जाय।
7.सरकारी व्यवस्था को मजबूत और उन्नत किया जाय कारण शिक्षा ही विकास का मूल आधार है।
8.शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया अविलंब शुरू किया जाय।
झारखंड के एक मूलवासी नागरिक होने के नाते नए मुख्यमंत्री से यह मेरा एक आवेदन,निवेदन और प्रार्थना है।