झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चांडिल हनुमान जयंती पर निकलेगा झंडा विसर्जन जुलूस तैयारी पूरी

चांडिल हनुमान जयंती पर निकलेगा झंडा विसर्जन जुलूस तैयारी पूरी

चांडिल : चांडिल कॉलेज रोड स्थित श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा में खेलाई चंडी की पूजा लगभग 85 वर्ष पहले से होता आ रहा है. श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के बजरंगबली मंदिर में 21 फीट की बजरंग बली की प्रतिमा स्थापित है. यहां वर्ष 2005 में स्थानीय लोगों ने मिलकर यहां 51 फीट ऊंची मंदिर बनवाया है. कॉलेज रोड चांडिल से श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा के नेतृत्व में झंडा विसर्जन जुलूस प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के दिन निकाला जाता है. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र का यह सबसे अंतिम विसर्जन जुलूस रहता है. खेलाई चंडी अखाड़ा से वर्ष 2000 से रामनवमी का झंडा विसर्जन जुलूस हर्षोल्लास पूर्वक पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार निकाला जा रहा है. इसके पूर्व भी यहां से झंडा विसर्जन जुलूस निकाला जाता था, लेकिन उस समय श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा का गठन नहीं हुआ था.
इस वर्ष झंडा विसर्जन जुलूस मंगलवार 23 अप्रैल को निकाला जाएगा. यहां महावीर झंडा का विसर्जन जुलूस तामझाम के साथ निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है सामाजिक सदभाव के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकाली जाने वाली विसर्जन जुलूस में आकर्षक झांकी के साथ श्रद्धालुओं का हुजूम शामिल होता है. अखाड़ा की ओर से मिली जानकारी के अनुसार विसर्जन जुलूस में चांडिल के खिलाड़ियों के साथ हजारीबाग और जमशेदपुर के, खिलाड़ी भी अपना करतब दिखाएंगे. प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के दिन निकलने वाले रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस में खिलाड़ी लाठी, तलवार समेत अन्य हैरतंगेज खेल का प्रदर्शन करते हैं और जुलूस के साथ चलते हैं. झंडा विसर्जन जुलूस के पूर्व अखाड़ा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. सम्मान समारोह में प्रतिवर्ष क्षेत्र के विशिष्ट लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है