झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चांडिल अनुमंडल कार्यालय के नजदीक स्थित सिविल कोर्ट में जन सुविधा के लिए बने शौचालय उपयोग के लायक नहीं

सरायकेला – सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल कार्यालय के नजदीक स्थित सिविल कोर्ट में जन सुविधा के लिए बने शौचालय उपयोग के लायक नहीं है,सिविल कोर्ट में बार एसोसिएशन सुरक्षा गार्ड बैरक की व्यवस्था की जानी चाहिए,वकीलों के  अनुसार जेल का निर्माण कार्य अधूरा है,जिसको की पूरा किया जाना चाहिए,किस कारण वश जेल का निर्माण अधूरा है यह बड़ा सवाल है सरकार से यदि उक्त जगह जेल बनाने योग्य नहीं है तो उसमें जो अधूरा कार्य  किया गया है और जो खर्च हुआ है उसमें जो सरकारी राशि बर्बाद हुआ है, इसके जिम्मेदार कौन है और यदि जगह बिल्कुल सही है तो तब जेल अब तक क्यों नही बना तो सवाल है ऐसी गैर जिम्मेदार अधिकारी पर कारवाई क्यों नहीं सुनिश्चित की जा रही है, क्योंकि यह आम लोगों के लिए और वकीलों के लिए भी परेशानी का सबब है, शौचालय ठीक नहीं रहने की वजह से वकीलों को कोर्ट में उपस्थित लोगों महिलाओं को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, जल युक्त शौचालय का निर्माण इस सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन में होना अति आवश्यक है बात यह है की करीब दो साल पूर्व से यह एक मॉडल कोर्ट बना है चल रहा है,लेकिन उस लायक बार भवन नहीं है, सभी वकील अपना अपना जगह बना कर बैठते हैं

रपट जगन्नाथ।मिश्रा