झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चालीस प्रतिशत लोगों का लोकतंत्र के महा चुनाव में कहां वजूद है- बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर- मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा टाटानगर का 2023-ी 24 वार्षिक समारोह और नव निर्वाचित कमिटी का शपथ ग्रहण समारोह आज रुसी मोदी सेंटर आफ एक्सीलेंस जुबली पार्क सभागार में हुआ
इस समारोह में सभी मंचस्थ अतिथियों को अंग वस्त्र और मेमोंटो देकर मंच के पदाधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया गया समारोह के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस समारोह के मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि चालीस प्रतिशत लोगों का लोकतंत्र के महाचुनाव में कहां वजूद है श्री गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा में पूर्व पदाधिकारी नव निर्वाचित कमिटी को शपथ ग्रहण समारोह करवाया काश अगर यह परंपरा लोकतंत्र में भी होता कि जनप्रतिनिधि शपथग्रहण कराकर पदभार ग्रहण कराई जाती लोकतंत्र में ही नहीं पुरी दुनिया के साथ साथ लोकतंत्र भी साक्ष्य होता श्री गुप्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति है उन्होंने कहा कि मैंने आत्म विवेचना किया कि मैं राजनीतिक नहीं हूं प्रतिबद्धता नहीं है समाजिक कार्य, एकता और जीवन हमारे खुन में है मांगना नहीं पड़ा है और ना ही सीखना पड़ा है और ना ही लेना पड़ा है उन्होंने कहा कि समाजिक कार्य करना हमारे खुन में ही समाज सेवा है लेकिन युवा साथियों से भविष्य की बुनियाद पर मांग उन्नत और समृद्धि शील समाज को बना पाएगी उन्होंने कहा कि चालीस प्रतिशत आबादी वाले लोग लोकतंत्र में कहां हैं आपका वजूद कहां है आप उस पर विचार कीजिए आप सेवक के साथ साथ अपना अधिकार भी पहचानिए और लोकतंत्र में आप अपना हक जताने का कार्य करें भगतसिंह पैदा कीजिए लेकिन दुसरों के घर में नहीं बल्कि अपने घर में भगतसिंह पैदा कीजिए चालीस प्रतिशत जनसंख्या वाले लोगों को पीछे पीछे घुमने की आदत छोड़नी होगी और जनसंख्या के आधार पर लोकतंत्र के चुनाव में अपना अधिकार लेना चाहिए उन्होंने कहा एक नाटक में लंगड़ा नेता का अभिनय किया और टिफिन पुरस्कार स्वरूप मिला और मैं लोकतंत्र में एक मजबूत नेता के रूप में उभरा उसी तरह मारवाड़ी युवा मंच लोकतंत्र में एक मजबूत नेता के रूप में सदस्यों को उभारे और समाजिक कार्य करने की परंपरा और कार्य शैली में सुधार लाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि मैं पिछड़ा का बेटा हूं पिछड़ा हूं गर्व से कहता हूं श्री गुप्ता ने शादी में दहेज प्रथा बंद करने पर बल दिया और कहा कि शादी व्याह में सौदाबाजी छोड़कर संबंध बनाना है तब ही दहेज रुपी परंपरा को तोड़कर ही उपलब्धियों में पारंगत और कुरीतियां दूर हो जाएंगी अंत में मंत्री बन्ना गुप्ता ने शाखा द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और निवर्तमान अध्यक्ष मोहित मुनका एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी
इस समारोह में विशिष्ट अतिथि विजय आनंद मुनका सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए समारोह के प्रारंभ में बर्ष 2023-24 के किए गए कार्यों की उपलब्धि पर पूर्व अध्यक्ष मोहित मुनका ने विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि इस सत्र में राष्ट्र के द्वारा तीन पुरस्कार और प्रांत द्वारा 10 पुरस्कार शाखा को पुरस्कृत की गई है कुल 13 पुरुस्कार जिसमें सर्वश्रेष्ठ शाखा श्रेष्ठ अध्यक्ष एवं सचिव और ऐसे ही कई पुरस्कार मंच को मिली है
इस समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल को प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने शपथ ग्रहण करवाई
शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया
इस समारोह में वर्ष 2023-24 में कार्यो के लिए संस्था के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों को सम्मानित किया गया अनिल गुप्ता, अनीस पटवारी, अंकुर मोदी, राहुल चौधरी, अंकित मुनका, रोहित अग्रवाल, विष्णु गोयल, आलोक अग्रवाल, पंकज संघी, प्रशांत अग्रवाल,सौरभ सोंथालिया ,मनीष चौधरी, नवनीत बंसल को सम्मानित किया गया
नवनिर्वाचित कमिटी में सचिव आलोक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल को बनाया गया नयी कार्यसमिति सदस्यों को शपथ दिलाई गई कार्यसमिति सदस्यों को विमल अग्रवाल ने शपथ ग्रहण करवाई और सचिव और कोषाध्यक्ष को नन्द किशोर अग्रवाल ने शपथ ग्रहण करवाई मंच संचालन प्रशांत अग्रवाल ने किया प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने मोहित मुनका को प्रदेश कार्य समिति सदस्य में मनोनीत किया मंच के द्वारा सभा स्थल पर पहुंचे सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया धन्यवाद ज्ञापन आलोक अग्रवाल ने किया समारोह के अंत में राष्ट्र गान गाकर समारोह की समाप्ति की गई