झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चालीस मिनट तक ऑक्सीजन लगाने की गुहार करते रहे परिजन, डॉक्टर ने कहा पहले से मृत था मरीज

चालीस मिनट तक ऑक्सीजन लगाने की गुहार करते रहे परिजन, डॉक्टर ने कहा पहले से मृत था मरीज

गिरिडीह के कोविड अस्पताल में बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए पहुंचा. आरोप है कि इसका ससमय इलाज शुरू नहीं किया गया. मरीज के परिजन ऑक्सीजन लगाने को लेकर गुहार लगाते रहे, लेकिन ऑक्सीजन की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई. इससे मरीज की मौत हो गई है.
गिरिडीहः जिले के कोविड अस्पताल परिसर में एक संक्रमित मरीज ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया. परिजनों ने चिकित्सक और कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि वह चालीस मिनट तक गुहार लगाते रहे, लेकिन ऑक्सीजन नहीं लगाया गया. वहीं, चिकित्सक ने बताया कि मरीज की मौत रास्ते में ही हो चुकी थी. मृत स्थिति में मरीज अस्पताल पहुंचा था.
मिली जानकारी के अनुसार बेंगाबाद प्रखंड के चपुआडीह गांव के रहने वाले आनंद राम कोरोना संक्रमित थे. उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी, तो परिजन उसे कोविड अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि, मरीज का ससमय इलाज शुरू नहीं किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. क्या है आरोप
परिजनों का कहना है कि वे दोपहर में मरीज लेकर पहुंचे, तो वहां एक चिकित्सक उपस्थित थे. चिकित्सक को जानकारी दी गई कि मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही है और ऑक्सीजन लगाने की जरूरत है. लेकिन चिकित्सक एएनएम के इंतजार में बैठे रहे. परिजनों ने कहा कि चिकित्सक ने पांच-पांच मिनट कहकर चालीस मिनट गुजार दिया, लेकिन मरीज को देखा नहीं. इसके बाद मरीज को पैदल ही अस्पताल के बरामदे में लाए. इसी दौरान मरीज की बेचैनी बढ़ गई और दस मिनट के भीतर दम तोड़ दिया. क्या कहते हैं चिकित्सक इस मामले पर चिकित्सक ने कहा कि मरीज पहले ही मर चुका था. आगे जो निर्देश मिलेगा उसी तरह का कदम उठाया जाएगा