झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

C-Vigil एप पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष के लिए चुनाव आयोग की पहल जागरूक बनें और चुनाव के निष्पक्ष संपादन में प्रशासन का सहयोग करें

C-Vigil एप पर करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष के लिए चुनाव आयोग की पहल जागरूक बनें और चुनाव के निष्पक्ष संपादन में प्रशासन का सहयोग करें

जमशेदपुर- लोकसभा चुनाव 2024 में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में आयोग के साथ साथ मतदाताओं की भी सजग भूमिका जरूरी है। जब तक मतदाता चुनाव में प्रलोभन देने के हथकंडों को आंख बंद करके यूं ही देखते रहेंगे, तब तक इस पर रोक लगाना संभव नहीं है। इसके लिए चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए C-Vigil मोबाइल एप मतदाताओं के लिए बनाया है

सी-विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं। मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर से सी-विजिल एप डाउनलोड कर लाइव फोटो अथवा लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है । आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन होने पर सी-विजिल एप में अपने मोबाइल नम्बर से लॉग इन (Login) कर आम नागरिक अपने शिकायत की सतत निगरानी भी कर सकते हैं।

सी-विजिल एप पर शिकायत करने के लिए नाम और मोबाइल नम्बर देने की कोई बाध्यता नहीं है परन्तु अगर शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नम्बर देते हैं तो शिकायतकर्ता एप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकते हैं अगर शिकायतकर्ता द्वारा अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर दिया जाता है तो भी यह सार्वजनिक नहीं हो सकता है । चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बेखौफ होकर आयोग के “आंख नाक कान” बनकर सजक मतदाता की भूमिका निभायें
शिकायत को निष्पादित करने की समयावधि 100 मिनट है। आम नागरिक द्वारा शिकायत दर्ज होने पर रिटर्निंग आफिसर द्वारा अपने नजदीक के उड़नदस्ता टीम (एफएसटी) को शिकायत स्थल पर भेजा जाता है। शिकायत की प्राथमिक तौर पर पुष्टि के बाद रिटर्निंग आफिसर के पोर्टल पर भेजा जाता है तथा रिटर्निंग आफिसर द्वारा शिकायत के निस्तारण के क्रम में निर्णय लिया जाता है
आम तौर पर सी-विजिल एप में धनराशि वितरण, गिफ्ट / कूपन वितरण, शराब वितरण, पैसा बांटने के लिए कूपन का वितरण, महिलाओं को साड़ी बांटने सहित अन्य प्रकार से प्रलोभन देने की शिकायत की जा सकती है । बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी देकर मतदाताओं को लुभाने या डराने की भी श‍िकायतें की जा सकती हैं ।
====================================================================================================
मतदाताओं के लिए ऑल-इन-वन एप- Voter Helpline App,* एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी।

जमशेदपुर- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को आसान एवं मतदाताओं के लिए सुलभ बनाने हेतु कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए Voter Helpline App बनाया गया है जिसमें मतदाता सूची में नाम अपना जानना हो या, वोटर का रजिस्ट्रेशन कराना, वोटर स्लिप डाउनलोड करने से लेकर चुनाव से जुड़ी अन्य जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
मतदाता सूची में नाम – एप की मदद से वोटर्स मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके साथ ही वे यह भी चेक कर पाएंगे कि वे वोट डालने के योग्य हैं या नहीं
वोटर रजिस्ट्रेशन- अगर आपका वोट रजिस्टर्ड नहीं है तो इस ऐप की मदद से वोटर्स चुनाव सूची में अपना वोट रजिस्टर कर सकते हैं। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं।
वोटर स्लिप डाउनलोड – इस ऐप से वोटिंग के लिए योग्य यूजर्स इलेक्टोरल रोल या फिर डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
चुनाव से जुड़ी डिटेल्स – इस ऐप पर यूजर्स चुनाव से जुड़ी जानकारियां, रिजल्ट अपडेट और उम्मीदवारों के बारे में डिटेल्स जान सकते हैं।

Voter Helpline App को Google Play Store और Apple App Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

यह एप यूजर्स की किसी भी प्रकार की जानकारी स्टोर नहीं करता है।

यह एप मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मॉडिफिकेशन, डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी ऑफर करती है। एप यूजर्स को EPIC कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा देता है।
====================================================================================================
एनसीसी कैडेट ने समाहरणालय से निकाली मतदाता जागरूकता रैली शहरवासियों को मतदान के लिए किया प्रेरित

जमशेदपुर- जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज अलग-अलग स्कूल और कॉलेज से जुड़े एनसीसी कैडेट ने समाहरणालय से साकची गोलचक्कर होते हुए आमबगान से वापस समाहरणालय तक जागरूकता रैली निकालते हुए शहरवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एनसीसी कैडेट हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे । मेरा मत मेरा हक, वोट दिया सही किया, एक कदम बढ़ायेंगे वोट देने जाएंगे, आपका वोट आपका भविष्य, फर्क पड़ता है आपके एक वोट से, वोट करेगा जमशेदपुर 25 मई 2024 आदि जोश पूर्ण नारों के साथ शहरवासियों में मतदान के लिए जोश भरा
उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग मनीष कुमार ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है जिले के सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाना चाहिए मतदाता जागरूकता रैली के दौरान जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे