झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ब्राउन शुगर की तस्करी को लेकर पुलिस मानगो में छापामारी की दो गिरफ्तार

ब्राउन शुगर की तस्करी को लेकर पुलिस मानगो में छापामारी की , दो गिरफ्तार

जमशेदपुर –  होली के दिन 26 मार्च को शाम में लगभग 07:00 बजे गुप्त सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर को प्राप्त हुई की आदिवासी क्लब बड़ा लाइट के पास ब्राउन शुगर की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गश्ती दल के द्वारा आदिवासी क्लब बड़ा लाईट के पास जाकर छापामारी किया गया जिसमें एक लड़का गरज कुंटिया, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता मंगल कुंटिया पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया एवं उसकी विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देसी कट्टा एवं एक गोली तथा 20 पुडिया ब्राउन सुगर जिसका वजन 1.45 ग्राम तौला गया जप्त किया गया। पुनः रात्रि में करीब 12:15 बजे शर्मा लाइन, शिव मंदिर रोड के पास अवैध गांजा के तस्करी करने के सूचना पर छापामारी किया गया जिसमें सागर मजुमदार, उम्र करब 29 वर्ष, पिता-स्व० सहजल मजूमदार के पास से लगभग 370 ग्राम गांजा बरामद किया गया
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पत्ता-
1. सुरज कुंटिया, उम्र-करीच 24 वर्ष, पित्ता- मंगल कुंटिया, पता आदिवासी क्लब बड़ा लाइट, थाना- ओलिडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम।
2. मागर मजुमदार, उम्र करच 29 वर्ष, पिता-स्व० महजल, पता शर्मा लाइन, शिव मंदिर रोड, थाना- ओलिडी, जिला पूर्वी सिंहभूम ।
जप्त सामानों की विवरणी:-
1. एक देसी कट्टा एवं एक गोली
2. 20 पुडिया ब्राउन सुगर बजन करीब 1.45 ग्राम
3. 370 ग्राम गांजा
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी : –
1. पुलिस उपाधीक्षक पटमदा बचन देव कुजूर
2. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी अमित कुमार
3. पु०अ०नि० हरि महतो
4. पु०व०नि० सुरेन्द्र कुमार आदि पदाधिकारी छापामारी दल में शामिल थे।