झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त करते तीन युवक गिरफ्तार

चाईबासा में ब्राउन शुगर का व्यापार करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों युवक ब्राउन शुगर, हेरोइन और स्मैक का स्थानीय चाईबासा शहर और आसपास के कई स्थानों पर इसका सेवन और खरीद-बिक्री करते रहे हैं.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर का व्यापार करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चाईबासा के युवक आदित्यपुर आशियाना मोड़ के पास से किसी व्यापारी से खरीदकर चाईबासा लाकर बिक्री किया करते थे
गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गुटूसाई में रहने वाले अमन राज, अश्विनी झा और गाड़ीखाना थाना सदर के रहने वाले रिषेक कुमार विश्वकर्मा और अन्य कई युवक ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्मैक का स्थानीय चाईबासा शहर और आसपास के कई स्थानों पर इसका सेवन और खरीद-बिक्री कर रहे हैं.
सूचना के आधार पर सनहा दर्ज कर वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. जिसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक पुलिस टीम का गठन कर गुटूसाई खदान रोड, कल्याणपुर गुटूसाई, गाड़ी खाना (थाना- सदर) समेत कई स्थानों पर गहन छापेमारी की गई.
छापेमारी के क्रम में गुटूसाई (खदान रोड) निवासी अमन राज के पास से ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्कूटी और एक मोबाइल जब्त किया गया. आगे पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि ब्राउन शुगर, हेरोइन को आदित्यपुर के आशियाना मोड़ के पास से अपने चाईबासा के सहयोगी अश्विनी झा और रिषेक विश्वकर्मा की सहायता से किसी व्यक्ति से खरीद कर और उसे चाईबासा लाकर बिक्री करते और खुद भी सेवन करते हैं. फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.