झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बोकारो में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

बोकारो   जिले में शनिवार को एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
बोकारो: जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत बियाडा बाजार में 25 वर्षीय दीपक सिंह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, दीपक सुलेशन नशे का आदी था और उसकी शादी कुछ माह पूर्व ही हुई थी. इस घटना से पत्नी और परिवार वाले का बुरा हाल है. वहीं, पड़ोस की महिला ने बताया कि दीपक को सुलेशन नशा नहीं करने के लिए उसके माता-पिता और पत्नी मना कर रहे थे. लगातार पिछले तीन दिनों से दीपक शराब का सेवन कर रहा था. शनिवार को परिवार वाले दूसरे कमरे में गए, तब तक उसने आत्महत्या कर ली.
वहीं, लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों को सुलेशन बेचा जा रहा है. दस रुपए की चीज पचास रुपए में बच्चों को बेचकर नशे की आदत लगाई जा रही. इसको लेकर लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन से मांग किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय ।.
वालीडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सुलेशन का पैकेट बरामद किया गया है. अभी किन कारणों से यह आत्महत्या किया है इसका पता नहीं चला है.