झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिस्टुपुर मेनरोड स्थित राम मंदिर में ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन भगवान बालाजी को हँस वाहन (पालकी) में स्थापित कर पूजा अर्चना की गई

बिस्टुपुर मेनरोड स्थित राम मंदिर में ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन भगवान बालाजी को हँस वाहन (पालकी) में स्थापित कर पूजा अर्चना की गई.

जमशेदपुर:-आज आंध्र भक्त श्री राम मन्दिर, बिस्टुपुर, जमशेदपुर में सम्पन्न हो रहे ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन आज सुबह 7 बजे नित्यकटला पूजा एवं पंचामृत जिसमें दूध, दही ,मधु से घी एवं फलों के रस से अभिषेकम किया गया एवं जिसका लाइव प्रसारण फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जा रहा था।
शाम को 7 बजे से हँस वाहन (पालकी) में वेंकटेश्वर स्वामी (भगवान बालाजी) की विग्रह (मूर्ति)को बैठाकर पंडित कोंडामचारुलु , पंडित संतोष , पंडित शेषाद्रि ,पंडित राघवन ने फूल बेलपत्र के साथ मंत्रोच्चार द्वारा पूजा अर्चना कर आरती की गई। जिसका आकर्षण देखते ही बनता था। मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर एवं महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया की जिन भक्तो ने अपना नाम एवं गोत्र दर्ज करवाया है वैसे सभी भक्तों के नाम से प्रत्येक दिन पूजा अर्चना की जा रही है, जो कि कल्याणम 29 जून तक जारी रहेगी।