झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिरसानगर में मुखी समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में बच्चों ने नृत्य से बांधा समां

बिरसानगर में मुखी समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में बच्चों ने नृत्य से बांधा समां

जमशेदपुर- आज केंद्रीय मुखी समाज के तहत बिरसानगर मुखी समाज की ओर से जोन नंबर-6 में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन हुआ.कार्यक्रम में नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता विशिष्ट अतिथि और टाटा स्टील फाउंडेशन के अभिषेक मुखी बतौर सम्मानित अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पारंपरिक पूजा अर्चना हुई जिसके बाद संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
कार्यक्रम में बच्चों ने झारखंड के पारंपरिक और स्थानीय गानों पर पारंपरिक नृत्य पेश करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. आस पास के इलाके की बच्चियों ने एकल और समूह नृत्य के माध्यम से झारखंड की संस्कृति को पेश किया.पारंपरिक वस्त्रों में नन्हीं मुन्नी बच्चियां बहुत प्यारी लग रही थीं.
कार्यक्रम का आयोजन बिरसानगर मुखी समाज और ग्राम देव समिति की ओर से किया गया जिसमें मुखिया मनोज मुखी और उपाध्यक्ष कुंदन मुखी की मह्त्वपूर्ण भूमिका रही.कार्यक्रम का संचालन चेतन मुखी ने किया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अजय मुखी, कलशी मुखी, आरती मुखी, सबिता मुखी और अन्य लोगों की महती भूमिका रही.