झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिरसा मुंडा कम्पीडीशन एकेडमी में निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है यह झारखण्ड में ही नहीं बल्कि कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए एक अजुबा पहल-डा पणडा

जमशेदपुर- लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कालेज जमशेदपुर करणडीह के सभागार में आज बिरसा मुंडा कम्पीडिशन एकेडमी का उदघाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पणडा के द्वारा किया गया उदघाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि विविध प्रतियोगीता परीक्षाओं की तैयारी के लिए बिरसा मुंडा कम्पीडीशन एकेडमी का गठन बिरसा मुंडा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कराती जायेगी डॉ पणडा ने कहा कि इसका शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर किया जा रहा है डॉ पणडा ने कहा कि बिरसा मुंडा कम्पीडीशन एकेडमी में निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है यह झारखण्ड में ही नहीं बल्कि कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए एक अजुबा पहल किया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के प्रयास से यह प्रारंभ हो पाया है इसमें कालेज प्राचार्य और प्रोफेसर के आपसी तालमेल से ही यह संभव हो पाया है डॉ पणडा ने कहा कि टेक्नोलॉजी के साथ साथ विरासत को भूल रहे हैं डा पणडा ने कहा कि यूजीसी के गाइड लाइन के तहत 70 प्रतिशत विश्वविद्यालय को पालन करना पड़ता है और तीस प्रतिशत स्थानीय संस्कृति,शिक्षा और व्यवस्था के अनुरूप विश्वविद्यालय में पहल किया जाता है डॉ पणडा ने कहा भारत विविधताओं का देश है यहां हरेक क्षेत्र में हरेक प्रदेश के लोग निवास करते हैं हरेक प्रदेश का रहने सहन खान पान विविध तरह के हैं डा पणडा ने कहा कि विविध विषयों की प्रतियोगिता पढाई के लिए 99 छात्रों ने अब तक निबंधन करवाया है इसी से मालूम होता है कि बिरसा मुंडा कम्पीडीशन एकेडमी कितना सार्थक योजना है नये युग में लोग डिक्शनरी को भुल गए हैं और नई व्यवस्था में लोग गुगल का उपयोग करते हैं अब के समय में हरेक मां को कुपोषण जानना चाहिए डा पणडा ने कहा कि बिरसा मुंडा कम्पीडीशन एकेडमी छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा विविध विषयों पर उपलब्ध करायेगी यह बहुत ही सुन्दर और सराहनीय कार्य है मुख्य अतिथि सह उदघाटनकर्ता डॉ गंगाधर पणडा ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया डा पणडा को कालेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने गाछ रुपी गमला और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा को गाछ रुपी गमला देकर अजय वर्मा ने स्वागत किया स्वागत भाषण लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कालेज जमशेदपुर करणडीह के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने किया लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कालेज के छात्र आनंद बेसरा ने विस्तार से बिरसा मुंडा कम्पीडीशन एकेडमी के बारे में जानकारी दी मंच संचालन प्रो विनय गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन रितु कुमारी ने किया इस उदघाटन समारोह को सफल बनाने में कालेज के छात्र और प्रोफेसरों का सराहनीय योगदान रहा इसको सफल बनाने में आनंद बेसरा,बालु मुर्मू,मानास सरदार, सुन्दर मोहन टूडू, विकास सरदार, बाबिता सरदार, रोशनी हेम्ब्रम, सोनिया हेम्ब्रम और निलाम हांसदा अन्य छात्रों का सराहनीय योगदान रहा