झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिजली के तार बालकोनी के भीतर से जाने से कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना:विकास सिंह

बिजली के तार बालकोनी के भीतर से जाने से कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना:विकास सिंह

जमशेदपुर- घर में ताला बंद कर मकान मालिक किराए के मकान में जाने को हैं तैयार मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्श नगर में बिजली का खंभा झुक जाने के कारण बिजली का चालू लाइन वाला तार प्रतिमा देवी के बालकनी के भीतर चला गया है । प्रतिमा देवी ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया कि कुछ माह पहले बिजली का पोल पुराना होने के कारण झुक गया था इसके बाद जिओ कंपनी का केबल उसी पोल में बांध कर मोहल्ले में ले जाया गया जिससे बिजली का खंभा तार के दबाव से और झुक गया जिसके चलते बिजली का चालू तार प्रतिमा देवी के मकान के बालकोनी में पूरी तरह प्रवेश कर गया । जब भी बारिश होती है पूरे घर में बिजली की झनझनाहट आती है घर के लोग पलंग और चौकी में बैठकर घर सूखने का इंतजार करते हैं जब घर सूख जाता है तब झनझनाहट बंद होती है । प्रतिमा देवी के घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसके चलते प्रतिमा देवी अपने बालकोनी में हर समय ताला बंद करके रखती है गलती से अगर बच्चे या कोई बालकनी में चला जाएगा तो वह तार के चपेट में आ जाएगा जिससे बड़ी घटना घट सकती हैं। प्रतिमा देवी ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि कई बार मैंने बिजली विभाग में मामले की जानकारी दिया हैं लेकिन मामले को लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं प्रतिदिन हम लोग ईश्वर के भरोसे रह कर अपना जीवन यापन करते हैं प्रतिमा देवी ने कहा कि जल्द इस जान लेवी समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम लोग अपने मकान में ताला बंद कर किराए के मकान में चले जाएंगे। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता को देते हुए बड़ी घटना घट जाए उससे पहले समस्या का निवारण करने को कहा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, प्रतिमा गिरी, पॉली अग्रवाल,भारती रजक, रेखा अग्रवाल, आशा देवी, दुर्गा देवी, राम सिंह कुशवाहा ,मनोज ओझा, अर्जुन शांडिल मुख्य रूप से उपस्थित थे