झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिहार के जिला सहरसा अंतर्गत साहसोल मौजा मकरी टोला मे बीते सात जनवरी साढ़े सात बजे रात्रि के समय शरीफ मंसुरी के घर पर गोली चालन की वारदात हुई

बिहार के जिला सहरसा अंतर्गत साहसोल मौजा मकरी टोला मे बीते सात जनवरी साढ़े सात बजे रात्रि के समय शरीफ मंसुरी के घर पर गोली चालन की वारदात हुई,अगल बगल के लोगों के द्वारा आवाज़ भी सुनी गयी सूत्रों के मुताबिक जो कुछ लोगों का नाम बसनही थाना मे दर्ज करवया है वे लोग कुछ जमीन की खरीददारी की थी,उस जमीन पर शरीफ मंसुरी जबरन कब्जा करना चाहते हैं इसके चलते पूर्व जमींदार के चारो बेटे के शह से साजिश के तहत गोली चालन की घटना हुई है,पूर्व जमींदार के साथ उक्त खरीददारों से विवाद भी चल रहा है इसी कारण डीसीएलआर कोर्ट से गोली चालन के पूर्व ही विवादित करने वाले लोगो को नोटिस भी हुआ है,उन लोगों को इसी महीने कोर्ट मे उपस्थित होकर अपना सफाई भी देना है उसी के चलते बौखलाकर यह गोली कांड की घटना हुई है यह संभावित है कि शरीफ मंसुरी पूर्व जमींदार की ही खेती बटाई करता है, जो जग जाहिर है,अंधेरी रात मे गोली चली और उसका खोखा लेकर बसनही थाना में शरीफ मंसुरी के साथ कौन गया था,इस बात की पुष्टि हो जाएगी थाना के कैमरा को सर्च करने के बाद,और जिन लोगों का नाम उसने थाना में दिया है अरसद,अफरोज जीबराइल, रसीद आलम और कुछ लोगों का नाम ,शरीफ मंसुरी से पूछताछ करना आवश्यक है की उनको जान मारने से इन लोगो को क्या फायदा होगा यह जाँच जरूरी है,बता दें की पूर्व जमींदार स्व रामचंद्र झा के बड़े बेटे राजीव झा के ससूर सहरसा कोर्ट में सीनियर वकील हैं दूसरे बेटे साकेत झा फ़ौज में है,काफी जमीन के मालिक हैं यह लोग अपने बाबूजी के बेचे जमीन को भी कब्जा करने के लिए यह साजिश कर रहे हैं इस गोली कांड की उच्च स्तरीय जाँच की जाय और इस तरह की अपराध करने वालों पर कार्रवाई की जाय, जिन लोगों का नाम दिया गया है उनमें से कुछ लोग बाहर प्रदेश में काम करते हैं

रपट जगन्नाथ मिश्रा
========================================
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में ईवीएम प्रदर्शनी केंद्र का किया शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से ईवीएम मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरायकेला खरसावां – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा समाहरणालय परिसर में ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का उदघाटन किया गया। इसके पाश्चात्य उपायुक्त के द्वारा समाहरणालय परिसर से मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता वाहन जिले के सभी तीन विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में तिथिवार भ्रमण कर मतदाताओं को ईवीएम में वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराते हुए मतदान हेतु जागरूक करने का कार्य करेगी। इस अवसर पर उपायुक्त के साथ निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी खरसावां विधानसभा सह अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, डीएएलओ हेमा प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला सत्येंद्र महतो एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे