झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भव्य कलश यात्रा में शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं और कमेटी के सदस्य

भव्य कलश यात्रा में शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं और कमेटी के सदस्य

जमशेदपुर- श्री श्री सार्वजनिक हरि मंदिर की ओर से तीन दिवसीय 72 घंटे का अखंड हरि नाम संकीर्तन की शुरुआत भव्य तलाश यात्रा से हुई। आज सुबह सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और मंदिर कमेटी के सदस्य सुवर्णरेखा नदी से पवित्र जल लेकर कलश माथे पर रखकर गाजे-बाजे के साथ शंकोसाई रोड नंबर एक मानगो स्थित श्री श्री सार्वजनिक हरि मंदिर पहुंची। यहां विधि विधान के साथ कलश स्थापित किया गया। जबकि नदी घाट पर पंडित फूलचंद महापात्र ने मंत्र उच्चारण के साथ कलश को विदा करवाया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से भरत शांडिल्य, गौरी शंकर, विजय गोराई, संदीप गोराई, मनोरंजन गोराई, दीपक शांडिल्य आदि शामिल थे। गुरुवार से तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन शुरू हो रहा है इसमें संकीर्तन के लिए छह टीम झारखंड और बंगाल से शामिल होगा। अतिथि के तौर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय समेत कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कमेटी की ओर से संदीप गोराई ने बताया कि इस बार गोल्डेन जुबली यानी पचासवां वर्ष मनाया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के लोग दिन-रात लगे हुए हैं।